Dinesh Karthik ने तीनों फॉर्मेट्स के लिए चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग 11, विराट-रोहित को दिया मौका तो दो धुरंधर कप्तानों को मिला धोखा
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के लिए भारतीय टीम की अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 का चयन किया है। दिनेश कार्तिक ने आधुनिक युग के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह दी लेकिन दो धुरंधर कप्तानों को नजरअंदाज कर दिया। दिनेश कार्तिक ने अपनी प्लेइंग 11 में खिलाड़ियों को जगह देने की जानें क्या वजह बताई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के लिए अपनी बेस्ट भारतीय प्लेइंग 11 का चयन किया है। कार्तिक ने अपनी टीम में पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर्स, दो स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों को जगह दी।
कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत में बताया कि उनकी टीम में आधुनिक युग के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा व विराट कोहली दोनों शामिल हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और एमएस धोनी को कार्तिक ने नजरअंदाज किया।
कौन-से बल्लेबाजों को मिली जगह
दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम में बतौर ओपनर्स वीरेंद्र सहवाग व रोहित शर्मा को जगह दी। सहवाग का सफेद गेंद प्रारूप में स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का रहा जबकि टेस्ट में उनका स्ट्राइक रेट 82.23 का रहा। वहीं, रोहित शर्मा ने 2013 के बाद बतौर ओपनर अपनी साख बनाई और दुनिया के बेहतरीन ओपनर्स में शामिल हुए।यह भी पढ़ें: BCCI ने दलीप ट्रॉफी के लिए किया 4 टीमों का एलान, रोहित शर्मा सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
मिडिल ऑर्डर में दीवार, भगवान और किंग
दिनेश कार्तिक ने नंबर-3 के लिए पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ को चुना। सचिन तेंदुलकर को नंबर-4 पर रखा। द्रविड़-तेंदुलकर को किसी परिचय की जरुरत तो है नहीं। वहीं, पांचवें नंबर के लिए कार्तिक ने विराट कोहली को चुना। कोहली महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के सबसे करीब हैं।बाएं हाथ के ऑलराउंडर्स
आरसीबी के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने युवराज सिंह और रवींद्र जडेजा को बतौर ऑलराउंडर्स अपनी टीम में शामिल किया है। युवराज सिंह ने 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाई थी। जडेजा ने एक दशक में सभी प्रारूपों में भारतीय टीम के लिए किफायती प्रदर्शन किया।