Move to Jagran APP

'आज का बच्चा 400 रन बना सकता है', टी20 क्रिकेट से टेस्ट खिलाड़ी बनने पर वीरू की दो टूक, बोले- मुझे कोई आपत्ति नहीं

डीडीसीए ने शुक्रवार 2 अगस्त को दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन का उद्घाटन किया। इस लीग में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को दिल्ली प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। कुल 40 मैच में 33 मेंस और 7 मैच महिलाओं के खेले जाएंगे। मैचों का सीधा प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 02 Aug 2024 07:23 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के पहले सीजन का हुआ उद्घाटन।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को दिल्ली प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। शुक्रवार को ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम में सहवाग ने कहा कि उन्होंने हैरानी नहीं होगी। सहवाग ने आगे कहा कि अगर टी20 क्रिकेट से शुरुआत करने वाले युवा टेस्ट खिलाड़ी के रूप में भविष्य में दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें तो खुशी होगी।

डीडीसीए ने शुक्रवार, 2 अगस्त को दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन का उद्घाटन किया। इस लीग में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। महिला और पुरुष दोनों के मैच खेले जाएंगे। कुल 40 मैच में 33 मेंस और 7 मैच महिलाओं के खेले जाएंगे। पुरुष विजेता टीम को 1 करोड़ की प्राइज मनी दी जाएगी। डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि जिन मैचों का सीधा प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा।

'मुझे कोई आपत्ति नहीं'

इस दौरान वीरेंद्र सहवाग से पूछा गया कि युवा खिलाड़ी टी20 क्रिकेट के चलते रेड बॉल क्रिकेट से दूर तो नहीं हो जाएंगे। इस पर सहवाग ने कहा कि उन्होंने कोई आपत्ति नहीं है अगर टी20 क्रिकेट से शुरुआत करने वाले युवा हिटिंग करते हुए उन्हें टेस्ट खिलाड़ी के रूप में विकसित होने में मदद मिले। सहवाग ने कहा कि इससे भविष्य में खिलाड़ी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकेंगे।

'आज का बच्चा 400 रन बना'

सहवाग ने कहा, जिस तरह से इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है, पांच रन प्रति ओवर की दर से रन बना रहा है। हमारे खेलने के दिनों में, ऑस्ट्रेलिया 4 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाता था। मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि अगर आप आक्रामक हो सकते हैं, तो आप अपनी टीम को टेस्ट मैच जीतने के अधिक मौके देते हैं। तो, अगर कोई आक्रामक खेल विकसित करता है जो टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल हो सकता है तो क्यों नहीं? यह अच्छा था या बुरा? मैंने 270 गेंदों में तिहरा शतक बनाया। आज का बच्चा अगर इतनी गेंदें खेले तो 400 रन बना सकता है।

यह भी पढे़ं- Ind vs Eng: ‘इनके लिए T20 World Cup 2024 का खिताब जीते भारत...', Virender Sehwag ने दिल खोलकर रख दिया

बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं लीग का हिस्सा

गौरतलब हो कि उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अगर अपनी उपलब्धता के आधार पर कुछ मैच खेलने में सफल होते हैं तो वे सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र होंगे। इस लीग में कुछ बड़े क्रिकेटर इशांत शर्मा, हर्षित राणा, नवदीप सैनी और आयुष बडोनी के खेलने की उम्मीद है। लीग में खिलाड़ियों के लिए चार श्रेणियां रखी गई हैं। मार्की ए समूह में प्रति खिलाड़ी 10 लाख रुपये का वेतन निर्धारित किया गया है।

यह भी पढे़ं- 'मैं बूढ़ा हो गया हूं, अफोर्ड नहीं कर पाएंगे', दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन पर वीरेंद्र सहवाग का बेबाक जवाब