Dunith Wellalage इस खिलाड़ी को मानते है दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज, मैच के बाद श्रीलंकाई स्पिनर ने किया खुलासा
कोलंबो में भारत ने एशिया कप सुपर 4 में श्रीलंका को 41 रन से हराया। 20 साल के श्रीलंकाई स्पिनर गेंदबाज दुनिथ वेलालगे ने भारत के खिलाफ एशिया कप में दमदार पांच विकेट चटकाए। एशिया कप में पहली बार किसी हारने वाली टीम के खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। मैच के बाद वेलालगे ने अपने पांच विकेट लेने पर प्रेस से बातचीत की।
वेलालगे ने रचा इतिहास-
क्या बोले वेलालगे-
मैच के बाद प्रेस कान्फ्रैंस में कहा कि "मेरे लिए विराट कोहली नंबर 1 बल्लेबाज हैं। मैं उन दो बल्लेबाजों (कोहली और रोहित) के बड़े विकेट लेकर बहुत खुश हूं। मुझे अपने बेसिक्स और खुद पर भरोसा है।" वेलालगे ने कहा कि वे भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ स्टंपस लाइनों के बीच में गेंदबाजी करने की कोशिश करने कर रहे थे।भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल बने वेलालगे-
वेलालगे ने रोहित शर्मा के अलावा भारत के टॉप आर्डर की धज्जियां उड़ाई। वेलालेज ने आगे कहा कि "बल्लेबाज पूरी तरह से विकेट पर सेट थे और भारत ने शानदार शुरुआत की थी। मैंने सिर्फ स्टंप लाइन के अंदर गेंदबाजी करने की कोशिश की। एक बार जब हमने तीन ओवर में तीन विकेट हासिल कर लिए, तो हमने भारत पर दबाव बना लिया। वो मैच में बदलाव का पल था औक जब आप गेंद को सही जगह पर डालें तो आप बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं, लेकिन मैं जीत से ज्यादा खुश होता।"