Move to Jagran APP

IND vs ENG: इस भारतीय गेंदबाज की 'मिस्‍ट्री' को सुलझा नहीं पाए इंग्‍लैंड के बैटर्स; पूर्व दिग्‍गज ने किया बड़ा खुलासा

इंग्‍लैंड को हाल ही में पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में भारत के हाथों 1-4 की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। इंग्‍लैंड के पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी ज्‍योफ बॉयकॉट ने इंग्‍लैंड की हार का प्रमुख कारण बताया है। बॉयकॉट ने कहा कि इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज इस भारतीय गेंदबाज की मिस्‍ट्री को सुलझा नहीं पाए जिसका खामियाजा उन्‍हें सीरीज में भुगतना पड़ा। जानें बॉयकॉट ने क्‍या कारण बताया।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 12 Mar 2024 04:22 PM (IST)
Hero Image
इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज कुलदीप यादव की पहले को सुलझा नहीं पाएं
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिग्‍गज ज्‍योफ बॉयकॉट ने कहा कि इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज भारतीय रिस्‍ट स्पिनर कुलदीप यादव की मिस्‍ट्री को सुलझा नहीं सके, जो उनकी सीरीज हार का प्रमुख कारण रहा। इंग्‍लैंड ने हैदराबाद टेस्‍ट जीतकर सीरीज की शानदार शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उसके प्रदर्शन में गिरावट आती गई और वह सीरीज 1-4 से गंवा बैठी।

कुलदीप यादव ने चार मैचों में 19 विकेट चटकाए। बॉयकॉट ने द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में बताया, ''मैं हैरान था कि कैसे बल्‍लेबाज कुलदीप यादव की गेंदों को समझ नहीं पाए और सीरीज के अंत तक यह दौर जारी रहा। एक गेंदबाज शुरुआत में आपके लिए रहस्‍यमयी (मिस्‍ट्री) बन सकता है, लेकिन कुछ देर के बाद आप उसका सामना कर पाते हैं।''

उन्‍होंने आगे लिखा, ''मगर अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बल्‍लेबाज कोई रास्‍ता जरूर निकाल लेता है। कई बल्‍लेबाज कुलदीप के खिलाफ पिच पर असहज नजर आए और उनके खिलाफ बैकफुट पर जाकर अलग शॉट खेलने की कोशिश की।''

यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal ने दिग्‍गजों को पीछे छोड़ते हुए जीता ICC POTM अवॉर्ड, ऑस्‍ट्रेलिया की इस महिला खिलाड़ी ने मारी बाजी

इंग्‍लैंड की कमी उजागर

बॉयकॉट को भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों का अति आक्रामक होना सही नहीं लगा। उन्‍होंने लिखा, "इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों को अपनी डिफेंस करने की क्षमता पर विश्‍वास नहीं था। विशेषकर जब फील्‍डर्स आस-पास हो। तो उन्‍होंने आक्रमण करने की सोची। क्‍वालीटी स्पिनर्स के खिलाफ उनका यह आईडिया जोखिम से भरा रहा।''

उन्‍होंने बताया, "यही वजह रही कि हमने ओली पोप और बेन डकेट के अजीब तरीके के विकेट देखे। घर, पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड में हमारे बल्‍लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया क्‍योंकि यहां की पिच सपाट थी। भारतीय पिचें थोड़ी अलग हैं। बल्‍लेबाजी का हिस्‍सा है अच्‍छा डिफेंस। इसका मतलब यह नहीं कि आप रक्षात्‍मक शैली में ही खेले, लेकिन पिच को समझकर उसके मुताबिक खेलना बेहतर विकल्‍प होता है।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma ने टेस्ट सीरीज जीतने के बाद दिल खोलकर की इस स्टार की तारीफ, मुश्किल समय में टीम के आया था बेहम काम