IND vs ENG: 'वही पुरानी कहानी, हम बेहद निराश हैं', इंग्लैंड की शर्मनाक शिकस्त के बाद जोस बटलर ने बयां किया अपना दर्द
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक शिकस्त के बाद कहा कि वो बेहद निराश हैं। बटलर ने बताया कि उन्हें लगा था कि आज जीत की पटरी पर लौटेंगे लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया और ऐसा होने नहीं दिया। बटलर ने माना कि उनकी टीम खराब दौर से गुजर रही है और उससे उबरने में कामयाब नहीं हो पा रही है।
जोस बटलर ने बयां किया दर्द
जोस बटलर ने मैच के बाद कहा कि वो इस नतीजे से बेहद निराश हैं। बटलर ने बताया कि 230 रन के लक्ष्य का पीछा आसानी से करना चाहिए था, लेकिन उनकी टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। बटलर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का कारण भी बताया।दबाब से उबर नहीं पाए
अगर आप 230 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं तो खुश रहते। निजी तौर पर लगता है कि मैंने दबाव सोखने का प्रयास किया। हमने खराब दौर से उबरना चाहा और फिर साझेदारी की। मगर भारत के पास जैसी लय थी, वो हमने गंवा दी। 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय स्कोरबोर्ड का दबाव नहीं था। यह था कि आप खराब दौर से कैसे उबरते हैं।
हम जो भी कर रहे थे, उसमें पिछड़ रहे थे। हमारे जवाब पोस्टकार्ड पर हैं। मेरे ख्याल से हमारे पास शीर्ष खिलाड़ी हैं और हम अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सके। पावरप्ले में शानदार शुरुआत की, गेंदबाजी और फील्डिंग शानदार रही। हमें लगा कि आज चीजें बदलेंगी और हम जीत की पटरी पर लौटेंगे। मगर जिस तरह बल्लेबाजी की, कोई सहारा नहीं बचा। हमें चैंपियंस ट्रॉफी क्वालीफिकेशन का अंदाजा है। हमारे पास कई मैच बचे हैं।