Move to Jagran APP

IND vs ENG: 'वही पुरानी कहानी, हम बेहद निराश हैं', इंग्‍लैंड की शर्मनाक शिकस्‍त के बाद जोस बटलर ने बयां किया अपना दर्द

इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक शिकस्‍त के बाद कहा कि वो बेहद निराश हैं। बटलर ने बताया कि उन्‍हें लगा था कि आज जीत की पटरी पर लौटेंगे लेकिन बल्‍लेबाजों ने निराश किया और ऐसा होने नहीं दिया। बटलर ने माना कि उनकी टीम खराब दौर से गुजर रही है और उससे उबरने में कामयाब नहीं हो पा रही है।

By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 30 Oct 2023 09:33 AM (IST)
Hero Image
जोस बटलर ने हार के लिए बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। इंग्‍लैंड का वर्ल्‍ड कप 2023 में एक बार फिर शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। गत चैंपियन को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में टूर्नामेंट के 29वें मैच में भारत के हाथों 100 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। जोस बटलर के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड की यह टूर्नामेंट में पांचवीं हार रही।

इंग्‍लैंड की टीम इस शिकस्‍त के साथ ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने इसे बेहद शर्मनाक हार करार दिया है।

जोस बटलर ने बयां किया दर्द

जोस बटलर ने मैच के बाद कहा कि वो इस नतीजे से बेहद निराश हैं। बटलर ने बताया कि 230 रन के लक्ष्‍य का पीछा आसानी से करना चाहिए था, लेकिन उनकी टीम के बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। बटलर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का कारण भी बताया।

बहुत निराश हूं। वही पुरानी कहानी। 230 रन के लक्ष्‍य का पीछा करना मुश्किल नहीं था। मगर हमारी पारी लड़खड़ा गई। टॉस के समय मेरे मन में आया कि हमें रन चेज करना चाहिए इसलिए फैसला लिया। मुझे ओस को लेकर भरोसा नहीं था कि वो आएगी या नहीं। हमारी गेंदबाजी पूरी टूर्नामेंट में शानदार रही। हमने दबाव बनाया, अच्‍छी गेंदबाजी की और विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: ऑफ पर पड़कर Jos Buttler का मिडिल स्टंप ले उड़ी Kuldeep की 'ड्रीम बॉल', इंग्लिश कप्तान को नहीं हुआ यकीन- VIDEO 

दबाब से उबर नहीं पाए

अगर आप 230 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रहे हैं तो खुश रहते। निजी तौर पर लगता है कि मैंने दबाव सोखने का प्रयास किया। हमने खराब दौर से उबरना चाहा और फिर साझेदारी की। मगर भारत के पास जैसी लय थी, वो हमने गंवा दी। 230 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते समय स्‍कोरबोर्ड का दबाव नहीं था। यह था कि आप खराब दौर से कैसे उबरते हैं।

हम जो भी कर रहे थे, उसमें पिछड़ रहे थे। हमारे जवाब पोस्‍टकार्ड पर हैं। मेरे ख्‍याल से हमारे पास शीर्ष खिलाड़ी हैं और हम अपना सर्वश्रेष्‍ठ नहीं दे सके। पावरप्‍ले में शानदार शुरुआत की, गेंदबाजी और फील्डिंग शानदार रही। हमें लगा कि आज चीजें बदलेंगी और हम जीत की पटरी पर लौटेंगे। मगर जिस तरह बल्‍लेबाजी की, कोई सहारा नहीं बचा। हमें चैंपियंस ट्रॉफी क्‍वालीफिकेशन का अंदाजा है। हमारे पास कई मैच बचे हैं।

इंग्‍लैंड का हाल

यह पहला मौका है जब इंग्‍लैंड ने वर्ल्‍ड कप में लगातार चार मैच गंवाए हो। इसका गहरा असर इंग्‍लैंड का प्‍वाइंट्स टेबल में हाल भी बता रहा है। गत चैंपियन इस समय 6 मैचों में पांच हार के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने इंग्‍लैंड पर जीत के बावजूद भारतीय टीम की बड़ी कमी का किया खुलासा, बोले- 'हमसे यह चूक हुई'