'मैं उसे चुनूंगा...' इस भारतीय खिलाड़ी को इयोन मोर्गन ने बताया टी20 वर्ल्ड कप का एक्स फैक्टर, विराट को लेकर कही यह बड़ी बात
IPL 2024 ऋषभ पंत के शानदार आईपीएल प्रदर्शन से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने उनकी तारीफ की है। साथ ही पंत को भारत का एक्स फैक्टर तक बता दिया। जियो सिनेमा पर बात करते हुए इयोन मोर्गन ने पंत को भारतीय टीम में चुना। हालांकि अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। करीब 14 महीने तक बाहर रहने के बावजूद, पंत ने केवल 5 मैचों में दो अर्धशतकों से प्रभावित किया है। पंत ने 154.54 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से आईपीएल 2024 में बल्लेबाजी की है। पंत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की है, जबकि संजू सैमसन, ईशान किशन और जितेश शर्मा जैसे अन्य दावेदार विकेटकीपर-बल्लेबाज भी इस लाइन में लगे हुए हैं।
पंत के शानदार आईपीएल प्रदर्शन से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने उनकी तारीफ की है। साथ ही पंत को भारत का एक्स फैक्टर तक बता दिया। जियो सिनेमा पर बात करते हुए इयोन मोर्गन ने पंत को भारतीय टीम में चुना। हालांकि, अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। कई युवा खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से चयनकार्ताओं के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।
मोर्गन ने पंत को बताया एक्स फैक्टर
इयोन मोर्गन ने कहा, मैं उसे चुनूंगा, क्योंकि वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपना स्वाभाविक गेम खेलते हैं। मुझे नहीं लगता कि उसकी कार दुर्घटना के बाद वापस आने में उसे कोई बाधा आएगी। मेरे लिए वह एक बहुत ही विघटनकारी खिलाड़ी है। मध्य क्रम में बड़ी भूमिका और सामान्य दाएं हाथ के बल्लेबाजों के विपरीत गेंदबाजों पर ज्यादा दबाव डाल सकते हैं।
विराट कोहली को लेकर कही यह बात
मोर्गन ने दावा किया कि मौजूदा आईपीएल में कोहली का प्रदर्शन बरकरार है। टूर्नामेंट में कोहली 5 पारियों में 146.29 के स्ट्राइक रेट के साथ 316 रन के साथ टॉप पर हैं। हालांकि, कोहली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी अंक तालिका में सबसे नीचे है।यह भी पढ़ें- 'मैंने मुंबई इंडियंस का मैच नहीं...' Suryakumar Yadav ने किया बड़ा खुलासा, NCA में रिहैब के दिनों की सुनाई कहानी
मोर्गन ने कहा, ऐसे व्यक्ति पर उंगली उठाना बहुत मुश्किल है जो ऑरेंज कैप धारक है और बाकी बल्लेबाजी क्रम रन नहीं बना रहा है। मुझे इसमें कोई मतलब नहीं दिखता। आरसीबी के लिए वे गेंदबाजी में संघर्ष कर रहे हैं और बाकी बल्लेबाजी में मैं किसी ऐसे व्यक्ति पर दोष क्यों मढ़ूंगा जो अधिकांश रन बना रहा है।