Move to Jagran APP

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार से निराश हुए केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन, दिया ये बयान

IPL 2021 दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आइपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया। दिल्ली ने ये मुकाबला सात विकेट से अपने नाम किया। उधर केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन हार से नाखुश हैं।

By Vikash GaurEdited By: Updated: Fri, 30 Apr 2021 09:24 AM (IST)
Hero Image
कोलकाता को पांचवीं हार झेलनी पड़ी है
नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को आइपीएल के 14वें सीजन में पांचवीं जीत मिली। दिल्ली की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया। केकेआर की आइपीएल के इस सीजन में ये पांचवीं हार है। इसी हार से कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन निराश हैं और उन्होंने बताया है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केकेआर ने क्या गलतियां कीं, जिसके कारण टीम को हार मिली।

मैच के बाद कप्तान मोर्गन ने कहा, "मैं इस हार से निराश हूं। हम बल्ले के साथ थोड़ा धीमे रहे और बीच के ओवरों में हमने विकेट खोए। आंद्रे रसेल ने हमें 150 के पार पहुंचाया और फिर उसके बाद हम बॉल से भी ज्यादा खास नहीं कर पाए। पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की। इसमें हम कुछ भी नहीं कर सकते। ये भी दर्शाता है कि पिच कितनी अच्छी थी, जिस पर बल्लेबाजी आसान थी। हम सभी विभागों में इस मैच में अच्छे नहीं थे।"

मोर्गन ने आगे बताया, "वह (कमिंस) हमारी नई बॉल योजनाओं का हिस्सा हैं। मावी ने आखिरी गेम में चार विकेट लिए और अच्छी गेंदबाजी की। आज की योजना बनाने के लिए नहीं गया आपको ड्रेसिंग रूम में सभी के साथ ईमानदार और यथार्थवादी होने की आवश्यकता है। हमें एक दूसरे के साथ जितना हो सके उतना ईमानदार होना होगा। उम्मीद है कि हम चीजों को अपनी ओर मोड़ सकते हैं।"

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने दावा किया है कि हमारी टीम में बड़ी मात्रा में प्रतिभा है, लेकिन अकेले प्रतिभा आपको दूर तक नहीं ले जा सकती है। आपको उसका निष्पादन करना ही होगा। बता दें कि केकेआर सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है और इस समय आइपीएल 2021 की अंकतालिका में कोलकाता की टीम पांचवें स्थान पर है, लेकिन छठे और सातवें स्थान की टीम भी केकेआर से दूर नहीं है।