Faf Du Plessis क्रिकेट जगत को कर सकते हैं हैरान, T20 World Cup 2024 से पहले इस बयान ने मचाई सनसनी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं जिसका शेड्यूल का एलान हो चुका है। आईसीसी टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। फाफ ने संकेत दिए है कि वह टी20 विश्व कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Faf Du Plessis: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जिसका शेड्यूल का एलान हो चुका है। आईसीसी टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है।
इससे पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने हाल ही में न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। फाफ ने ये संकेत दिए है कि वह टी20 विश्व कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि फाफ ने आखिरी बार टी20 मैच साल 2020 में खेला था।
Faf Du Plessis ने T20 World Cup 2024 से पहले विकल्प रखे हैं खुले
दरअसल, साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) ने हाल ही में कहा है कि आखिरी दरार… ये उन्होंने चोट से वापस आने के बारे में कहा है। उन्होंने आगे कहा कि वह फिर से क्रिकेट खेलने के लिए मैं काफी उत्साहित हैं।फाफ ने कहा कि जाहिर है, टूर्नामेंट सबसे अहम चीज है, मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छा क्रिकेट खेलूं। यह हमारे लिए खेल में शामिल रहने का एक अच्छा समय है। फिर हम देखेंगे कि उसके बाद क्या होता है। मेरी सबसे बड़ी सीख स्टीफन फ्लेमिंग और एमएस धोनी के साथ काम करना था। मेरी टीम की कैप्टनेंसी करने की शुरुआत में यह देखना कि बड़े लोग कैसे काम करते हैं, यह बहुत अच्छा था सीखने के लिए था।
यह भी पढ़ें:Ranji Trophy: करारी हार के बाद दिल्ली टीम में मची उथल-पुथल, यश धुल को धोना पड़ा कप्तानी से हाथ; यह खिलाड़ी संभालेगा कमान
इसके साथ ही उन्होंने उस पल को याद किया जब वह पहली बार सीएसके में आए थे। फाफ ने कहा कि मेरा पहला सीजन मेरे लिए काफी खास था। एमएस धोनी कैप्टन कूल हैं और वह दवाब में शांत रहते हैं, जिससे मेरे लिए आसानी थी और मैं किसी भी तरह के तनाव में नहीं रहा था।