'मैं MS Dhoni से बहुत...' कैप्टन कूल की कप्तानी का मुरीद हुआ RCB का स्टार खिलाड़ी, कह गया यह बड़ी बात
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए फाफ डु प्लेसिस ने एमएस धोनी की कप्तान की तारीफ की। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान एमएस धोनी से मिली सीख के बारे में फाफ डु प्लेसिस ने खुलासा किया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उस अनुभव ने उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करते हुए मदद मिलती है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा। इससे पहले बेंगलुरु के कप्तान फफ डु प्लेसिस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं। अब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया है।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए फाफ डु प्लेसिस ने एमएस धोनी की कप्तान की तारीफ की। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान एमएस धोनी से मिली सीख के बारे में फाफ डु प्लेसिस ने खुलासा किया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उस अनुभव ने उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करते हुए मदद मिलती है।
फील्ड पर रखता था आंख कान खुले
फाफ ने कहा, मेरा आईपीएल करियर चेन्नई के साथ शुरु हुआ था। मैंने एमएस के साथ खेलते हुए बहुत कुछ सीखा है। मैं अपनी आंखे और दिमाग खुला रखता था। साथ ही अपने कान भी खुले रखता था। मैं बस देखता रहता था कि फील्ड पर धोनी क्या कर रहे हैं और सीखता रहता था। क्योंकि वह दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उनसे बहुत कुछ सीखकर अपनी स्टाइल में करने की कोशिश करता हूं। मैं धोनी की तरह सफल कप्तान बनने की कोशिश करता हूं।
View this post on Instagram