Move to Jagran APP

पूर्व क्रिकेटर ने कहा- विराट कोहली की आक्रमकता सीमा के भीतर होनी चाहिए

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पाऱुख इंजीनियर का कहना है कि वे विराट कोहली की प्रशंसा करते हैं लेकिन उनको सीमा के भीतर ही आक्रमकता दिखाने की जरूरत है। विराट कोहली हमेशा मैदान पर आक्रमक नजर आते हैं।

By Vikash GaurEdited By: Updated: Mon, 23 Aug 2021 07:58 AM (IST)
Hero Image
विराट कोहली को सीमा के भीतर आक्रमक होना चाहिए
लंदन, आइएएनएस। Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा की, लेकिन उन्होंने उनकी आक्रमकता पर सवाल खड़े कर दिए। उनका मानना है कि कोहली की आक्रमकता सीमा के भीतर होनी चाहिए। कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच लार्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान नोंक-झोक हुई थी। इस मुकाबले को भारत ने 151 रनों से जीता था।

फारुख इंजीनियर ने एक यूट्यूब चैनल पर चर्चा के दौरान कहा, "मैं कोहली का प्रशंसक हूं। वह एक आक्रमक कप्तान हैं। यह अच्छा है, लेकिन इसकी सीमा होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो मैच रेफरी और अंपायर हस्तक्षेप करेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "कई बार वह काफी आक्रमक हो जाते हैं, लेकिन मुझे उनकी आक्रमकता पसंद है। कोहली एक बहुत अच्छे कप्तान हैं। वह दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।"

83 वर्षीय दिग्गद ने आगे कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में जो 89 रनों की साझेदारी की वो बेहतरीन थी। अपने करियर के दिनों में स्लेजिंग को लेकर उन्होंने कहा कि वह विपक्षी टीम को अपने मैदानी प्रदर्शन के जरिए जवाब देने पर ध्यान केंद्रित करते थे। इंजीनियर ने कहा, "वे हमें ब्लडी इंडियंस कहते थे। उन्होंने हमारे उच्चारण का उपहास किया, लेकिन मैंने उन्हें जवाब दिया। मैंने उन्हें रन और विकेटकीपिंग और वह सब करके पिच पर वापस जवाब दिया।"

मैदान पर स्लेजिंग आज से नहीं, बल्कि सदियों से चली आ रही है। कई बार इससे खेल रोमांचक होता है तो कई बार विवाद भी देखने को मिलता है। भारत और आस्ट्रेलिया और भारत और इंग्लैंड के बीच अक्सर जुबानी जंग देखने को मिलती है। हालांकि, कंगारू खिलाड़ी अब भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा स्लेजिंग नहीं करते हैं, लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जबरदस्त स्लेजिंग देखने को मिली है।