Naseem Shah ने पाकिस्तान क्रिकेट का किया भंडाफोड़, बोले- इस वजह से खिलाड़ी को लगता है आराम करने से डर
वर्ल्ड कप 2023 से पहले कंधे की चोट के चलते नसीम शाह टीम से बाहर हो गए थे। जब चोट से ठीक हुए तो उन्हें टीम में अपनी जगह को लेकर डर सताने लगा था। इस पर क्रिकविक से बात करते हुए नसीम शाह ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों टीम प्रबंधन चयनकर्ताओं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच स्पष्टता और बेहतर बातचीत की जरूरत है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट कल्चर को लेकर फिर से बड़ा बयान दिया है। नसीम ने कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ी आराम करने से डरते हैं क्योंकि उन्हें डर होता कि कहीं उनका करियर न खत्म हो जाए। नसीम ने कहा कि पाकिस्तान में ऐसा चलन शुरू हो गया है कि रेस्ट करने गए खिलाड़ी की वापसी बहुत मुश्किल हो गई है।
वर्ल्ड कप 2023 से पहले कंधे की चोट के चलते नसीम शाह टीम से बाहर हो गए थे। जब चोट से ठीक हुए तो उन्हें टीम में अपनी जगह को लेकर डर सताने लगा था। इस पर क्रिकविक से बात करते हुए नसीम शाह ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन, चयनकर्ताओं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच स्पष्टता और बेहतर बातचीत की जरूरत है।
सीनियर खिलाड़ियों को लगता है डर
नसीम शाह ने कहा, यही डर खिलाड़ियों को आराम नहीं करने देता क्योंकि आप डरते हैं कि आपका करियर यहीं खत्म हो सकता है। अन्य देशों में, अगर किसी मुख्य खिलाड़ी को ब्रेक दिया जाता है तो उसे आश्वासन दिया जाता है कि अगर उसका प्रतिस्थापन आता है और एक या दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे बाहर नहीं किया जाएगा।