Move to Jagran APP

'Gautam Gambhir बहुत अच्छे कोच बनेंगे,' पूर्व भारतीय कप्तान का बड़ा बयान, कहा- अगर अप्लाई किया है तो...

पूर्व बल्लेबाज गंभीर की मेंटरशिप में समाप्त हुए आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 साल के अंतराल के बाद तीसरी खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की है। माना जा रहा है कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज इस पद के लिए सबसे आगे दिख रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक बयान में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी संकेत दिया था कि भारतीय कोच को प्राथमिकता दी जाएगी।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Sat, 01 Jun 2024 02:33 PM (IST)Updated: Sat, 01 Jun 2024 02:33 PM (IST)
सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर का किया समर्थन। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के नए कोच को लेकर बीसीसीआई के साथ-साथ देश में क्रिकेट फैंस के बीच मंथन चल रहा है। रिपोर्ट्स में जहां दावा किया जा रहा है कि पूर्व सलामी बल्लेबा और केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर भारत के अगले हेड कोच बन सकते हैं। वहीं, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है।

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय खरीद और आपूर्ति चेन सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए कहा कि अगर गौतम गंभीर ने इस पद के लिए आवेदन किया है तो वह इंडियन टीम के बहुत अच्छे कोच होंगे। इसके अलावा सौरव गांगुली ने हेड कोच के पद पर किसी घरेलू प्रतिभा की नियुक्ति का समर्थन किया। गांगुली ने कहा, मैं भारतीय कोच के पक्ष में हूं। अगर उन्होंने आवेदन किया है तो गंभीर अच्छे कोच होंगे।

भारत जीत सकता है वर्ल्ड कप

सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि भारत टी20 वर्ल्ड कप खिताब का प्रबल दावेदार है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाला यह आयोजन शनिवार को शुरू होगा। उन्होंने कहा, भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का बहुत अच्छा मौका है। भारत को टी20 टीम की तरह खेलना होगा। इसमें बहुत प्रतिभा है।

यह भी पढे़ं- T20 WC 2024 में 'डार्क हॉर्स' साबित हो सकती यह टीम, इरफान पठान की बड़ी भविष्यवाणी; सेमीफाइनल की संभावित 4 टीम के बताए नाम

केकेआर को जितवा चुके हैं IPL खिताब

गौरतलब हो कि वर्ल्ड कप विजेता पूर्व बल्लेबाज गंभीर की मेंटरशिप में समाप्त हुए आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 साल के अंतराल के बाद तीसरी खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की है। माना जा रहा है कि पूर्व बाएं हाथ के भारतीय सलामी बल्लेबाज इस पद के लिए सबसे आगे दिख रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक बयान में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी संकेत दिया था कि भारतीय कोच को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर ने विराट कोहली से की बड़ी डिमांड, कहा- मेरे और कुक के क्लब में शामिल होना है तो करें यह काम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.