Move to Jagran APP

Jasprit Bumrah: पाकिस्तान से आई बुमराह के रिप्लेसमेंट की सलाह, कहा- इस गेंदबाज को करें शामिल

जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर अपने देश से ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी सलाह आ रही है। पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज आकिब जावेद ने कहा कि भारत को साहस दिखाना चाहिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर तेज गेंदबाजी की जरूरत है।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2022 05:13 PM (IST)
Hero Image
जसप्रीत बुमराह, तेज गेंदबाज टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सबसे बड़ी उम्मीद जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के कारण वर्ल्ड कप से बाहर क्या हुए उनको लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई। वर्ल्ड कप में उनके रिप्लेसमेंट को लेकर अलग-अलग तरह की सलाह भी आने लगी। इस बीच एक सलाह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी आई है। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज आकिब जावेद ने बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आइपीएल में 150 किमी/घंटा की रफ्तार से सबको प्रभावित करने वाले उमरान मलिक जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं।

पाक टीवी से बात करते हुए आकिब जावेद ने कहा, "आइपीएल के बाद मुझे लगता है भारत ने एक बड़ी गलती की। उमरान मलिक के आक्रमक गेंदबाज थे उनके पास गति भी थी। बल्लेबाज को टी20 टीम में लाने के लिए आप कम से कम दो सीजन का इंतजार करते है यहां तक कि स्पिन गेंदबाजों पर भी यह लागू होता है, लेकिन जब बात तेज गेंदबाजी की होती है तो आप फौरन उसे टीम में ले आते हैं।"

आगे उन्होंने कहा, "जब आप उस पेस से गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाज के पास ज्यादा वक्त नहीं होता है और उन्हें तुरंत निर्णय लेना पड़ता है। आपने देखा कि मार्क वुड के सामने पाकिस्तान टीम का क्या हाल हुआ? पेस बहुत जरूरी है।"

तेज गेंदबाज टी20 क्रिकेट में प्रभावी साबित होते हैं। उन्होंने कहा, "टीम इंडिया को साहस दिखाना चाहिए और उमरान मलिक को को चुनना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया में स्विंग नहीं होता है और वहां पेस की जरूरत पड़ेगी।" इससे पहले भारत में भी पूर्व क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर सलाह दे चुके हैं। पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर अनुभवी मोहम्मद शमी को अपनी पहली पसंद बताया है। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए 2 टी20 मैचों के लिए बीसीसीआइ ने मोहम्मद सिराज को उनका रिप्लेसमेंट चुना है।

यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah के इंजरी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा दावा, बोले- उनको लेकर जल्दबाजी हुई