Move to Jagran APP

Champions Trophy 2025: अब गाली-गलौज पर उतर आया पाकिस्तान! लिखा ऐ‍सा कि पढ़कर खौल जाएगा आपका खून

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्‍तान में होना है। ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्‍तान की यात्रा नहीं करेगी। सुरक्षा कारणों के चलते सरकार ने अब तक टीम को पाकिस्‍तान जाने की अनुमति नहीं दी है। इस मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सरकार और बीसीसीआई का समर्थन किया था। हरभजन का समर्थन पाकिस्‍तान को पसंद नहीं आया और वह गाली-गलौज पर उतर आया।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 26 Jul 2024 11:35 PM (IST)
Hero Image
भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान जाने से किया इनकार। इमेज- सोशल मीडिया
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्‍तान में होना है। ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्‍तान की यात्रा नहीं करेगी। सुरक्षा कारणों के चलते सरकार ने अब तक टीम को पाकिस्‍तान जाने की अनुमति नहीं दी है।

इस मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सरकार और बीसीसीआई का समर्थन किया था। हरभजन का समर्थन पाकिस्‍तान को पसंद नहीं आया और वह गाली-गलौज पर उतर आया। पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद ने सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह के लिए अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल किया। उन्‍होंने शब्दों की मर्यादा तक लांघ दी है।

क्‍या है पूरा मामला

हरभजन सिंह ने हाल ही एक इंटव्‍यू में पाकिस्तान में भारतीय टीम की सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त की थी। भज्‍जी ने कहा था, "भारतीय टीम को पाकिस्तान क्यों जाना चाहिए? पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता है। स्थिति ऐसी है कि घटनाएं लगभग रोजाना होती हैं। टीम के लिए वहां जाना सुरक्षित नहीं है। बीसीसीआई का रुख बिल्कुल सही है। हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। मैं बीसीसीआई के फैसले का पूरा समर्थन करता हूं।" भज्‍जी के इस बयान पर तनवीर अहमद ने उनकी आलोचना की है।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ICC के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्‍तान, भारत को लाने की लगाई गुहार; हाइब्रिड मॉडल से किया इनकार

तनवीर ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग

तनवीर अहमद ने एक्‍स पर लिखा, 'अरे हरभजन सिंह, पाखंडी! अगर आप कहते हैं कि भारत को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए, तो आप पाकिस्तानी खिलाड़ियों से क्यों मिलते हैं? हम यह भी जानते हैं कि आपके देश में किस तरह के पाखंडी हैं।' अगर भारतीय टीम पाकिस्‍तान नहीं जाती है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में भी हो सकता है। इससे पहले एशिया का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हुआ था। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 'जैसे को तैसा' की रणनीति अपनाने की हालत में नहीं पाकिस्तान, BCCI का ICC में दबदबा; पूर्व PCB चीफ का बड़ा बयान