पुजारा व रहाणे की जगह इस मैच विनर बल्लेबाज को प्लेइंग XI में शामिल किया जाए, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दी सलाह
फारुख ने कहा कि आम तौर पर कप्तान अपनी विनिंग कांबिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करते हैं और ये हेडिंग्ले में किस तरह की पिच है उस पर भी निर्भर करेगा। इस पिच की गिनती दुनिया की बेस्ट बल्लेबाजी पिचों में की जाती है।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 22 Aug 2021 09:43 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर काफी अच्छा खेल रही है और लार्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम पर जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब टीम इंडिया को लीड्स में अगला टेस्ट मैच खेलना है। अगले टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली शायद ही अपनी टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करें। हालांकि कहा जा रहा है कि, स्पिन आल-राउंडर आर अश्विन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज फारुख इंजीनियर की सोच थोड़ी अलग है। उनका कहना है कि, तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में अजिंक्य रहाणे या फिर चेतेश्वर पुजारा की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाए।
फारुख ने कहा कि, इसमें कोई शक नहीं है कि, पुजारा और रहाणे स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव मैच विनर हैं और टीम के लिए बड़ा ट्रंप कार्ड हैं। उन्होंने कहा कि, सूर्यकुमार यादव एक क्लास खिलाड़ी हैं और मैं उनका फैन हूं। मैं पुजारा या फिर रहाणे की जगह पर उन्हें टीम में रखना चाहूंगा। वैसे ये दोनों ही शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन सूर्यकुमार एक मैच विनर हैं। टीम में श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से नहीं हैं ऐसे में सूर्यकुमार को टीम में होना चाहिए। आप सूर्यकुमार यादव से तेज रन की अपेक्षा कर सकते हैं और एक आक्रामक खिलाड़ी होने की वजह से वो एक शतक या फिर तेज गति से 70-80 रन बनाकर आपको दे सकते हैं।
फारुख ने कहा कि, आम तौर पर कप्तान अपनी विनिंग कांबिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करते हैं और ये हेडिंग्ले में किस तरह की पिच है उस पर भी निर्भर करेगा। इस पिच की गिनती दुनिया की बेस्ट बल्लेबाजी पिचों में की जाती है और ऐसे में मैं सूर्यकुमार यादव को मैदान पर देखना चाहूंगा। वो टीम के लिए ट्रंप कार्ड हैं। आपको बता दें कि, सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शा को टीम इंडिया में टेस्ट सीरीज के लिए शामिल किया गया है।