Move to Jagran APP

IND vs NZ: हो गया तय! हर्षित राणा का नहीं होगा टेस्ट डेब्यू, हेड कोच गौतम गंभीर ने किया कन्फर्म

मैच से पहले हर्षित राणा को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम में शामिल किए जाने की खबर को गौतम गंभीर ने अफवाह करार दिया। कुछ रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा था कि हर्षित राणा को आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई है। हालांकि भारत के हेड कोच ने इसे अफवाह करार दिया है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 31 Oct 2024 05:32 PM (IST)
Hero Image
नीतीश राणा नहीं खेलेंगे मुंबई टेस्ट मैच। फोटो- BCCI
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने गुरुवार को पु्ष्टि की कि अनकैप्ड तेज गेंदबाज हर्षित राणा मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। गंभीर ने यह भी कहा कि उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।

मैच से पहले हर्षित राणा को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम में शामिल किए जाने की खबर को गौतम गंभीर ने अफवाह करार दिया। कुछ रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा था कि हर्षित राणा को आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई है। हालांकि, भारत के हेड कोच ने इसे अफवाह करार दिया है। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए गंभीर ने कहा कि राणा को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है।

'राणा टीम में शामिल नहीं'

गंभीर ने कहा, मुझे नहीं पता कि आपको यह खबर कहां से मिली। उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। वह सिर्फ मोर्ने के साथ काम करने के लिए यहां आए हैं। ताकि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार कर सके। हम इस समय का उपयोग करना चाहते हैं।

बता दें कि हर्षित राणा ने 2024 आईपीएल सीजन में चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दमदार प्रदर्शन किया था। केकेआर को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हर्षित राणा ने 13 मैच में 20.15 की औसत से 19 विकेट लिए थे। तीसरा टेस्ट शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े में शुरू होने वाला है। यहीं पर न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट लिए थे।

टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड

भारतीय स्क्वाड- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड स्क्वाड- टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यांग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरुक, केन विलियमसन, ईश सोढ़ी, मार्क चैपमैन जैकब डफी, मैट हेनरी।

यह भी पढे़ं- 3 गेंद 3 विकेट, तीनों ही क्लीन बोल्ड... ना पहले हुआ ना शायद आगे होगा, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस भारतीय बॉलर ने रचा था इतिहास

यह भी पढे़ं- 'मैं वादा करता हूं...' मिन्नत या मेहमाननवाजी? Champions Trophy पर अकरम का दिल को झकझोर देने वाला बयान