रोहित-विराट से रिटायरमेंट के बाद क्या चाहते हैं गौतम गंभीर? बधाई देते हुए बहुत कुछ कह दिया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में शनिवार को भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। इ
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने बाद भारतीय टीम की खुशी का ठिकाना नहीं है। सभी खिलाड़ी अपने-अपने तरीके से जीत का जश्न मना रहे हैं। टीम को देश-विदेश से जीत की बधाई मिल रही है। फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान कर दिया था।
दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों को पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बधाई दी है। इस दौरान गंभीर ने इस बात का भी खुलासा कर दिया कि वह संन्यास के बाद भी इन खिलाड़ियों से क्या चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma के बाद अब कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान, रेस में इन 5 प्लेयर्स के नाम; एक को तो नहीं मिला था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
गंभीर ने दी बधाई
रविवार को मीडिया से बातचीत में गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को शानदार टी20 इंटरनेशनल करियर की बधाई दी। गंभीर ने कहा, "मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। वे वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। मुझे यकीन है कि वे देश और टीम की सफलता में योगदान देते रहेंगे। पूरा देश बहुत खुश है। मैं रोहित शर्मा और पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं।" बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 राहुल द्रविड़ का बतौर हेड को कार्यकाल समाप्त हो गया है। गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अजेय रही। टीम को एक भी मुकाबले में हार का समाना नहीं करना पड़ा। कनाडा के खिलाफ मैच पिच गीली होने के कारण शुरू नहीं हो सकता था। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने उम्दा बल्लेबाजी की उन्होंने 8 मुकाबलों में 36.71 की औसत और 156.71 की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए।इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए। विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप के 9वें सीजन में बल्ला खामोश रहा। हालांकि, फाइनल में उन्होंने अहम पारी खेली। कोहली ने 128.81 की स्ट्राइक रेट से 59 गेंदों पर 76 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए। शानदार बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: विश्व चैंपियन टीम इंडिया होगी मालामाल, 100 करोड़ से ज्यादा मिलेगी प्राइज मनी, BCCI का ऐतिहासिक फैसला