Gautam Gambhir PC: पुणे टेस्ट में खेलेंगे Rishabh Pant? कोच गंभीर ने दिया फिटनेस अपडेट; राहुल की आलोचना करने वालों को लताड़ा
Gautam Gambhir Press Conference भारत-न्यूजीलैंड के बीच 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने भारत की प्लेइंग-11 को लेकर बात की। गंभीर ने बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे। वहीं वह केएल राहुल के सपोर्ट में नजर आए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gautam Gambhir Press Conference। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 अक्टूबर से पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाा है। इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गंभीर ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी, केएल राहुल की फॉर्म और प्लेइंग-11 को लेकर बात की। आइए जानते हैं कोच गंभीर ने क्या कहा?
Gautam Gambhir Press Conference: गंभीर ने पुणे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की
दरअसल, पुणे टेस्ट से पहले कोच गौतम गंभीर ने आलोचनाओं से घिरे बैटर केएल राहुल का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेइंग-11 खेलने का फैसला नहीं करता है। यह अहम नहीं है कि सोशल मीडिया या दिग्गज क्या सोचते हैं, यह जरूरी है कि टीम मैनेजमेंट क्या सोचता है। उन्होंने कानपुर की कठिन पिच पर अच्छी पारी खेली थी। वह बड़े रन बनाना चाहेंगे। यह टीम प्रबंधन उसका समर्थन करना चाह रहा है।
यह भी पढ़ें: नवदीप सैनी ने मैच ड्रॉ कराने के लिए की नौटंकी, चोट का बहाना कर मैदान पर लगाई लोट, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
बता दें कि केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर अपना विकेट गंवा लिया था, जबकि दूसरी पारी में वह 12 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बावजूद उन्हें दूसरे टेस्ट में सेलेक्टर्स मौका देते हुए नजर आ सकते है। अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो सरफराज खान, जिन्होंने पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी, उन्हें बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
Shubman Gill को दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11 में मिलेगी जगह?
जब गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुभमन गिल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गिल अब फिट है, लेकिन प्लेइंग-11 अभी तय नहीं की गई। गंभीर ने कहा कि वह पिछले गेम में इंजर्ड थे और मौजूदा समय में वह शानदार फॉर्म में है, लेकिन हमने अभी तक प्लेइंग-11 नहीं चुनी है। गंभीर ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में भारत की तरफ से विकेटकीपिंग करेंगे, उनकी फिटनेस में कोई समस्या नहीं हैं।
पंत बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। पंत ने मैच में 99 रन की पारी खेलकर वापसी की थी। दूसरी पारी में वह विकेटकीपिंग करते हुए नजर नहीं आए थे।यह भी पढ़ें: 'गौतम गंभीर से आंख मिलाने से डर रहा था', संजू सैमसन ने बताई हेड कोच के साथ बॉन्डिंग की सच्चाई