'World Cup 2011 में धांसू प्रदर्शन के बावजूद क्यों नहीं मिलता है Yuvraj Singh को क्रेडिट'? इशारों-इशारों में बड़ी बात कह गए Gautam Gambhir
भारत की धरती पर खेले गए उस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में सबसे अहम किरदार युवराज सिंह का रहा था। कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से जूझने के बावजूद युवी ने देश को वर्ल्ड कप दिलाने के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था। हालांकि पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि युवी को विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट नहीं दिया जाता है।
युवराज को नहीं मिलता है क्रेडिट?
गौतम गंभीर ने एएनआई के पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए कहा, "आप भी जानते हैं। आप मुझे बताइए कि एक प्लेयर जो वर्ल्ड कप 2011 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहा, उसके बारे में कितने ही लोग बात करते हैं? शायद इसलिए नहीं करते हैं, क्योंकि उनके पास अच्छी पीआर एजेंसी नहीं है।" गंभीर से जब पूछा गया कि क्या विश्व कप के फाइनल में उनकी पारी धोनी की इनिंग के चलते छुप गई?
यह भी पढ़ें- क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर, दो खिलाड़ियों का हुआ निधन; कार दुर्घटना में Clyde Butts की गई जान
इसके जवाब में पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "जब लोग अंडररेटेड होने की बात करते हैं। यह वही लोग होते हैं, जो ठीक तरह से कद्र नहीं करते, ठीक तरह से चीजों को दिखाते नहीं हैं और ना ही अच्छे से तारीफ करते हैं। कुछ भी अंडररेटेड नहीं होता है।"