IND vs PAK: दुनिया में सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन है? Gautam Gambhir ने बिना झिझके लिया इस खिलाड़ी का नाम
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज के रूप में अपनी पसंद बताई है। गंभीर ने इसके साथ ही शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह के बीच बड़ा अंतर बताया है। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का हाई वोल्टेज मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जानिए गंभीर ने किसका नाम लिया।
बुमराह का शानदार फॉर्म
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा वर्ल्ड कप में शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय तेज गेंदबाज ने दो मैचों में 6 विकेट झटके। बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 39 रन देकर चार विकेट चटकाए।गौतम गंभीर ने क्या कहा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने जिस तरह मिचेल मार्श को आउट किया। फिर अगले मैच में इब्राहिम जदरान का विकेट चटकाया। अगर इस समय दुनिया में कोई सबसे पूर्ण और खतरनाक गेंदबाज है, तो वो हैं जसप्रीत बुमराह। हम पहले जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी की तुलना कर रहे थे, लेकिन दोनों में बड़ा फर्क है।
मुझे बस एक गेंदबाज का नाम बता दीजिए, जिसने हर चरण में इस तरह का प्रभाव बनाया हो। गेंदबाज या तो नई गेंद संभालता है या फिर अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करता है। मगर बुमराह का बीच के ओवरों में भी वो ही प्रभाव है, जैसा नई और पुरानी गेंद के साथ होता है।