Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

MS Dhoni ने कप्‍तानी की खातिर इस प्रमुख कला का किया बलिदान, Gautam Gambhir ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी के बारे में बड़ा खुलासा किया है। गंभीर ने बताया कि एमएस धोनी ने कप्‍तानी की खातिर अपनी बल्‍लेबाजी का बलिदान किया। एमएस धोनी की कप्‍तानी में भारत ने 2011 वनडे वर्ल्‍ड कप और 2007 टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता था। जानिए आखिर क्‍यों गौतम गंभीर ने एमएस धोनी के बारे में ऐसी बात कही।

By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 18 Sep 2023 04:23 PM (IST)
Hero Image
एमएस धोनी के बारे में गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी ने अपनी कप्‍तानी के कारण बल्‍लेबाजी का बलिदान दिया। भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्‍तानी में 2011 वर्ल्‍ड कप और 2007 टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता।

गौतम गंभीर ने एशिया कप 2023 के प्रसारणकर्ता चैनल से बातचीत में कहा कि एमएस धोनी अपनी बल्‍लेबाजी क्षमता से मैच का रुख बदल सकते थे, लेकिन वो टीम इंडिया के लिए वरदान बने, जिन्‍होंने नंबर-7 पर आकर मैच जिताए।

गौतम गंभीर ने क्‍या कहा

एमएस धोनी भारत के पहले विकेटकीपर थे, जो अपनी बल्‍लेबाजी से मैच पलट देते थे। इससे पहले के क्रिकेटर्स प्रमुख रूप से विकेटकीपर और फिर बल्‍लेबाज होते थे। मगर एमएस धोनी पहले बल्‍लेबाज और फिर विकेटकीपर रहते थे। भारतीय क्रिकेट के लिए एमएस धोनी वरदान बने, जिसके पास ऐसा विकेटकीपर बल्‍लेबाज आया, जो नंबर-7 पर आकर मैच जिताए। ऐसा इसलिए क्‍योंकि उनका गेम शक्तिशाली था।

यह भी पढ़ें: बीच मैदान पर Kohli की नकल करते नजर आए Ishan Kishan, स्टार बैटर का रिएक्शन वायरल; VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी

धोनी तोड़ते ढेरों रिकॉर्ड्स

एमएस धोनी की तारीफ करते हुए गंभीर ने कहा कि पूर्व कप्‍तान वनडे क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स तोड़ते। गंभीर ने साथ ही कहा कि एमएस धोनी अगर नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी करते तो देश को ज्‍यादा ट्रॉफी दिलाते। धोनी ने 90 टेस्‍ट में 4,876 रन बनाए। उन्‍होंने 350 वनडे में 10,773 रन बनाए। भारत के लिए धोनी ने 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1617 रन बनाए।

अगर एमएस धोनी नंबर-3 पर खेलते तो मुझे विश्‍वास है कि वो वनडे क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स तोड़ते। लोगों ने हमेशा एमएस को ट्रॉफी के साथ देखा, लेकिन मेरे विचार में उन्‍होंने टीम की ट्रॉफी की खातिर अपने अंतरराष्‍ट्रीय रनों की बलिदानी दी। उन्‍होंने नंबर-6 और सात पर बल्‍लेबाजी की। अगर वो कप्‍तान नहीं होते तो नंबर-3 पर खेलते और कई रन व शतक जमाते।

कप्‍तानी में चढ़ी इस चीज की बली

लोग हमेशा एमएस धोनी और उनकी उपलब्धियां बतौर कप्‍तान के बारे में बात करते हैं, जो कि सही है। मगर मेरा मानना है कि कप्‍तानी की खातिर उन्‍होंने अपने अंदर के बल्‍लेबाज का समझौता किया। वो बल्‍ले से बहुत कुछ हासिल कर सकते थे, जो कि नहीं कर सके। ऐसा तब होता है जब आप कप्‍तान होते हो क्‍योंकि आप टीम को आगे रखते हो। आप अपने बारे में कुछ याद नहीं रखते हैं।

अगले सीजन में खेलेंगे एमएस धोनी

एमएस धोनी ने अपनी कप्‍तानी में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को आईपीएल 2023 का चैंपियन बनाया और साथ ही घोषणा की थी कि वो अगले सीजन में फिर लौटेंगे। धोनी ने फैंस की खातिर ऐसा बड़ा फैसला लिया है।