IPL 2024: 'मेरे नखरे उठाने के लिए...', KKR में वापसी कर मेंटर Gautam Gambhir ने शाहरुख खान को लेकर कही बड़ी बात
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साल 2011 में केकेआर का दामन थामा था। उसके बाद से उन्होंने केकेआर को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाया। हाल ही में गंभीर ने उस बात का खुलासा किया जो शाहरुख खान ने उन्हें उस वक्त कहीं थी जब उन्होंने केकेआर टीम को ज्वाइन किया था। गंभीर ने कहा कि सबसे पहले तो मैं एक चीज कहूंगा कि मुझे हैंडल करना बहुत मुश्किल हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल के खिताब जीते है, लेकिन गंभीर के बाद से केकेआर टीम आईपीएल ट्रॉफी का सूखा खत्म नहीं कर पाई हैं। हर सीजन केकेआर अपनी तरफ से पूरी कोशिश करती है, लेकि उसके हाथ सफलता नहीं लगती।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए अब केकेआर ने गौतम गंभीर को मेंटर के तौर पर टीम के साथ जोड़ लिया है, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले गौतम गंभीर ने पुराने दिनों को याद करते हुए केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कई खुलासे किए।
Gautam Gambhir ने Shah Rukh Khan की पुरानी बात को किया याद
दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साल 2011 में केकेआर का दामन थामा था। उसके बाद से उन्होंने केकेआर को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाया। हाल ही में गंभीर ने उस बात का खुलासा किया जो शाहरुख खान ने उन्हें उस वक्त कहीं थी जब उन्होंने केकेआर टीम को ज्वाइन किया था। गंभीर ने कहा कि सबसे पहले तो मैं एक चीज कहूंगा कि मुझे हैंडल करना बहुत मुश्किल हैं। मुझे शाहरुख खान और वेंकी भाई (केकेआर के सीईओ) को शुक्रिया अदा करूंगा जो यहां भी है। उन्होंने मेरे नखरे और जिद्द बहुत समय तक उठाई।यह भी पढ़ें: IPL 2024 में लागू होगा नया नियम! अंपायर्स का काम होगा आसान; बड़े विवाद टल जाएंगे
गौतम गंभीर ने साथ ही कहा कि क्योंकि सच यह है कि हम सच्चाई से लड़ना जानते हैं, हम हारना जानते हैं और हम जीतना भी जानते हैं। इसके आगे शाहरुख खान से हुई बातचीत को लेकर गंभीर ने कहा कि उन्होंने (शाहरुख खान) मुझे एक बात कही थी कि यह तुम्हारी फ्रेंचाइजी है, इसको बनाओ या तोड़ दो। उन्होंने मुझे बिल्कुल यही बात कही थी। मुझे नहीं पता कि क्या होगा, लेकिन मैं आपको एक चीज आश्वस्त करा सकता हूं कि जब मैं इस जगह को छोड़ूंगा, हम काफी अच्छी पोजीशन में होंगे।
Fun Knight at #KnightsUnplugged! 😂💜 pic.twitter.com/vY3yqwgGSJ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 18, 2024