IND vs NZ T20: लगातार फ्लॉप होने के बाद Gautam Gambhir के निशाने पर आए Ishan Kishan, जमकर लगाई क्लास
Gautam Gambhir On Ishan Kishan। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से शानदार जीत हासिल हुई। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 1-1 की बराबरी भी कर ली।
Gautam Gambhir ने खराब बल्लेबाजी के लिए Ishan Kishan पर निकाली भड़ास
अनुभव के आधार पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ईशान किशन को चेतावनी दी है कि आगे आने वाले समय में उन्हें स्पिनर्स के खिलाफ ज्यादा खेलना पड़ सकता है। गंभीर ने कहा,''जब माइकल ब्रेसवेल ईशान किशन को बॉलिंग करने आए तो आप यह साफ झलक रहा था कि वह इस स्पिनर के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। यह देखकर हैरानी हो रही है क्योंकि जिस तरह उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया और उसके बाद वह संघर्ष कर रहे हैं। हर किसी को उम्मीद थी कि जिस तरह की पारी उन्होंने खेली थी उसके बाद उनका ग्राफ लगातार ऊपर ही जाएगा''
“ईशान को अभी भी स्पिन खेलने के लिए काफी मेहनत करनी है। क्योंकि, लोग पहले 6 ओवरों में उनके खिलाफ काफी स्पिन का इस्तेमाल करेंगे। क्योंकि, वह अभी भी तेज गेंदबाजी को बखूबी खेल लेते हैं। जितनी जल्दी वह स्पिन के खिलाफ सुधार करेगा, उसके लिए उतना ही अच्छा रहने वाला है, खासकर टी20 फॉर्मेट में।”