Move to Jagran APP

'AUS टीम माफी मांगे या क्रिकेट खेलना छोड़े', Jonny Bairstow के रन आउट पर ENG के पूर्व कप्तान का फूटा गुस्सा

लॉर्ड्स टेस्ट में Jonny Bairstow को आउट करने के तरीके पर ENG के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बायकाट ने ऑस्ट्रेलिया से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है। बायकाट ने द टेलीग्राफ में लिखा गर वे हर हाल में जीतना चाहते हैं तो क्रिकेट उनके लिए नहीं है। ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए। बेयरस्टो को जिस तरह से आउट किया गया उस पर ऑस्ट्रेलिया को माफी मांगनी चाहिए।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 04 Jul 2023 11:00 AM (IST)
Hero Image
Jonny Bairstow के रन आउट पर ENG के पूर्व कप्तान का फूटा गुस्सा
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दूसरे एशेज टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को आउट करने के तरीके पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बायकाट ने ऑस्ट्रेलियाई टीम से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है। बायकाट ने 'द टेलीग्राफ' में लिखा, गर वे हर हाल में जीतना चाहते हैं तो क्रिकेट उनके लिए नहीं है। ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए। बेयरस्टो को जिस तरह से आउट किया गया, उस पर ऑस्ट्रेलिया को माफी मांगनी चाहिए। इससे दोनों टीमों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

दोनों टीमों ने अच्छा क्रिकेट खेला है और इस तरह की घटना खेल भावना के लिए सही नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई टीम सोचे और माफी मांगे। गलती सभी से होती है और उन्हें इसे स्वीकार करना चाहिए। अकड़ी मेहनत करना अच्छी बात है, लेकिन इसके मानक होने चाहिए। अगर बल्लेबाज परिस्थिति का लाभ उठाने की कोशिश नहीं कर रहा है तो यहां नियम लागू करना सही नहीं है। ऑस्ट्रेलिया को इसे समझना चाहिए था।