'विराट कोहली को छोड़ना मत', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कमिंस की सेना को दिया 'आदेश'
ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दबाव में होंगे और ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनके खिलाफ आक्रामक होना चाहिए। मैक्ग्रा ने कहा है कि इस सीरीज में पूरी टीम इंडिया पर दबाव होगा क्योंकि वह अपने घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद आ रही है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के महानतम गेंदबाजों में शुमार ऑस्ट्र्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर एक आदेश दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर दुनिया भर की नजरें हैं। इस सीरीज से पहले मैक्ग्रा ने विराट कोहली पर निशाना साधा है और उन्हें दबाव में बताया है।
विराट कोहली इस समय फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। टेस्ट में उन्होंने लंबे अरसे से शतक नहीं जमाया है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में ही खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली का बल्ला फ्लॉप रहा था। इसी कारण मैक्ग्रा ने कहा है कि कोहली पर दबाव होगा।
यह भी पढ़ें- 'अपना करियर बर्बाद मत करो रोहित', सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के कप्तान को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
कोहली के खिलाफ होना आक्रामक
मैक्ग्रा ने अपनी टीम के खिलाड़ियों से कहा है कि उन्हें कोहली के खिलाफ आक्रामक होने की जरूरत है क्योंकि इस समय वह दबाव में हैं। दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कोड स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम दबाव में होगी, इसमें कोई शक नहीं है। आपके पास अच्छे-खासे हथियार हैं। अगर टीम कोहली के खिलाफ आक्रामक होकर खेलती है। और अगर वह भावनाओं के साथ लड़ाई करते हैं तो थोड़ी बहुत बातें होंगी। कौन जानता है कि इससे उनमें जोश आए।"
मैक्ग्रा ने कहा, "लेकिन मुझे लगता है कि इस समय वह दबाव में हैं। अगर शुरुआत में वह कम स्कोर पर आउट होते हैं तो वह काफी खराब महसूस करेंगे।"
ऑस्ट्रेलिया पर भी दबाव
बेशक इस सीरीज में कोहली पर रन करने का दबाव होगा, लेकिन इससे अछूती ऑस्ट्रेलियाई टीम भी नहीं रहेगी। भारत ने अपने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराया है। इस बार भी ऑस्ट्रेलिया, भारत को किसी भी तरह से हल्के में नहीं लेगी। ऑस्ट्रेलिया पर अपने घर में एक और बार भारत से न हारने का दबाव है।
यह भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy: सौरव गांगुली ने कही पते की बात! बताया- क्यों Mohammed Shami को अभी ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए?