आलोचनाओं से घिरी रोहित-द्रविड़ की जोड़ी को Graeme Smith का मिला साथ, बोले- नए सिरे से इस तरह करनी होगी शुरुआत
Graeme Smith Statement on Rohit Sharma Rahul Dravid विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर आलोचना हो रही थी। बता दें कि रोहित शर्मा ने आखिरी बार इस साल इंटरनेशनल शतक फरवरी में जमाया था।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 17 Jun 2023 05:12 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Graeme Smith Statement on Rohit Sharma Rahul Dravid विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर आलोचना हो रही थी। बता दें कि रोहित शर्मा ने आखिरी बार इस साल इंटरनेशनल शतक फरवरी में जमाया था। इसके बाद आईपीएल 2023 में भी उनकी फॉर्म कुछ खास नजर नहीं आई थी।
ऐसे में हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने रोहित-द्रविड़ की जोड़ी को एक खास सुझाव देते हुए बयान दिया है।
Graeme Smith ने रोहित-द्रविड़ को दिया ये खास सुझाव
दरअसल, हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खराब फॉर्म को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने बयान देते हुए उन्हें खास टिप्स दिए है। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान को अभी तरोताजा होने की जरूरत है। कप्तान होने की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक आपका अपना खुद का प्रदर्शन काफी ज्यादा होना चाहिए है। मुझे लगता है कि रोहित को शायद सिर्फ रिफ्रेश करने की जरूरत है। उनकी खुद की फॉर्म शायद लगातार इस स्तर पर नहीं रही है।हमने देखा कि आईपीएल और WTC Final में उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में हर कोई उनकी फॉर्म को लेकर आलोचना कर हा है न कि उनकी कप्तानी को लेकर। ऐसे में उन्हें जल्द ही अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आना पड़ेगा।इसके अलावा राहुल द्रविड़ को लेकर पूर्व साउथ अफ्रीका के कप्तान स्मिथ ने कहा कि राहुल को लेकर खूब आलोचना हो रही है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह बेस्ट कोच है और कोच के रूप में सबसे मुश्किल होता है किस खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जाए। मुझे लगता है कि उन्हें भारतीय टीम को नए सिरे स तैयार करने का वक्त देना चाहिए।
ग्रीम स्मिथ ने इसके साथ ही आगे भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का भी जिक्र किया। उन्होंने इ इस दौरान कहा “जब भी कोई हार होती है, तो वह हमेशा सीनियर खिलाड़ियों की होते हैं जो सबसे अधिक आलोचना का शिकार बनते हैं। अगर आप पीछे (सालों में) जाते हैं तो यह हमेशा एक स्वाभाविक बात रही है। इन चीजों के लिए धीमी गति से एकीकरण और एक योजना की जरूरत है। ये वहीं खिलाड़ी भी हैं जो आपको डब्ल्यूटीसी के फाइनल में ले गए।''