पृथ्वी शॉ के बुरी हालत देख ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को आई दया, खत लिखकर बढ़ाया मदद का हाथ
पृथ्वी शॉ को एक समय टीम इंडिया का स्टार मना जा रहा था। शॉ ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत भी धमाकेदार की थी और पहले ही टेस्ट मैच में शतक जमाया था। लेकिन धीरे-धीरे चोटें और खराब फॉर्म के कारण शॉ टीम इंडिया से बाहर हो गए। हालत ये हुए की हाल ही में उन्हें मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद शॉ को भारत का अगला सुपर स्टार बताया जाने लगा था। शॉ ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी किया और पहले ही टेस्ट मैच में शतक ठोक दिया। लेकिन फिर शॉ धीरे-धीरे फॉर्म से बाहर होते चले। टीम इंडिया से भी वह बाहर हो गए और अब मुंबई टीम से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है। शॉ की ये हालत देख पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रैग चैपल को उन पर दया आ गई है। चैपल ने कहा है कि वह जरूरत पड़ने पर शॉ की मदद करने को तैयार हैं।
चैपल वो शख्स हैं जिन्हें भारतीय क्रिकेट में विलेन समझा जाता है। वह टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं और उनके आने के बाद से भारत ने क्रिकेट की दुनिया में सबसे बुरा दौर देखा था। चैपल 2005 से 2007 तक टीम इंडिया के कोच रहे। इस दौरान सौरव गांगुली को अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ी। चैपल पर टीम में फूट डालने के आरोप लगे। टीम इंडिया को इसी दौरान वेस्टइंडीज में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप-2007 में पहले ही राउंड से बाहर होना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- High Body Fat Content के कारण टीम से बाहर हुए Prithvi Shaw, जानें क्या है यह कंडीशन और कैसे है हानिकारक
अतीत मायने नहीं रखता
चैपल ने शॉ को एक लेटर लिखा है और कहा है कि जो हो गया उसे भूल जाओ। अभी उठो और तैयारी करो। टीम इंडिया के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक चैपल ने शॉ को लेटर में लिखा है, "अतीत मायने नहीं रखता पृथ्वी। मायने ये रखता है कि तुम यहां से क्या करते हो। तुम अभी भी अपने प्राइम में हो। तुम्हारे पास अपना नाम बनाने के लिए अभी काफी साल हैं। इस समय को उपयोग इस बात को सोचने में करो कि तुम किस तरह के क्रिकेटर बनाना चाहते थे और किस तरह के इंसान बनना चाहते थे। उन लोगों के साथ रहो जो तुम्हें प्रेरित करें।"
Ngl a Prithvi Shaw is one batsman i want him to make his spot permanent one day https://t.co/6A1zuRvkK5
— Gangstaa (@TOP1_MAVERICK) November 7, 2024