Move to Jagran APP

कामरान अकमल के माफी मांगने के बावजूद कम नहीं हुआ Harbhajan Singh का गुस्‍सा, पाकिस्‍तानी क्रिकेटर को कह दिया 'नालायक', जानें पूरा मामला

एएनआई से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा यह बहुत ही बेहूदा बयान है और बचकानी हरकत है। ऐसी हरकत एक नालायक ही कर सकता है। इनको मैं क्‍या कहूं। इनके जितना मुंह लगो उतना ही हम अपने आपको नीचे गिराएंगे। कामरान अकमल को क्रिकेटर होने के नाते और और एक इंसान होने के नाते समझना चाहिए कि किसी भी कौम के बारे में अपशब्‍द बोलने के जरूरत नहीं है।

By Jagran News Edited By: Ruhee Parvez Updated: Wed, 12 Jun 2024 03:44 PM (IST)
Hero Image
भारत-पाकिस्‍तान मैच में अर्शदीप सिंह ने किया था आखिरी ओवर। फाइल फोटो
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल पर पूर्व भारतीय प्‍लेयर हरभजन सिंह ने एक बार फिर हमला बोल है। उन्‍होंने कामरान को नालायक तक कह दिया है। भज्‍जी का कहना है कि इन लोगों के मुंह ही नहीं लगना चाहिए। अकमल ने हाल ही में भारत-पाकिस्‍तान मैच के दौरान अर्शदीप सिंह पर नस्‍लीय कमेंट किया था।

इस मुकाबले का आखिरी ओवर अर्शदीप ने किया था। इस दौरान कामरान अकमल ने कहा था कि कुछ भी हो सकता है। 20वां ओवर अर्शदीप सिंह ने किया है। वैसे उसका रिदम नहीं लगा, 12 बज गए हैं। हालांकि, बाद में अकमल ने सोशल म‍ीडिया पर मांफी भी मांग ली थी, लेकिन हरभजन सिंह का गुस्‍सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।

यह बहुत ही बेहूदा बयान है

एएनआई से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा, "यह बहुत ही बेहूदा बयान है और बचकानी हरकत है। ऐसी हरकत एक नालायक ही कर सकता है। इनको मैं क्‍या कहूं। इनके जितना मुंह लगो उतना ही हम अपने आपको नीचे गिराएंगे। कामरान अकमल को क्रिकेटर होने के नाते और और एक इंसान होने के नाते समझना चाहिए कि किसी भी कौम के बारे में अपशब्‍द बोलने के जरूरत नहीं है। उसका मजाक उड़ाने की जरूरत नहीं है। मैं कामरान अकमल से यही पूछना चाहूंगा कि उन्‍हें सिखों की हिस्‍ट्री पता है।"

ये भी पढ़ें: ICC T20I Team Rankings: टीम इंडिया के सिर पर 'ताज' बरकरार, पाकिस्‍तान को लगातार हारने का भुगतना पड़ा खामियाजा

आपकी माताओं-बहनों को बचाया

हरभजन ने कहा, "सिख कौन होते हैं और उन्‍होंने क्‍या क्‍या काम किए हैं आपकी कौम को बचाने के लिए, आपकी माताओं-बहनों को बचाने के लिए। 12 बज जाएंगे मजाक का मुद्दा नहीं है। अपने पूर्वजों से पूछिए कि 12 बजे सिख हमला करते थे मुगलों के ऊपर और वहां से आपकी माताओं-बहनों को छुड़ाकर लाते थे। तो ये बकवास करना बंद करें। ऐसा कोई भी कमेंट दोबारा करने की जरूरत नहीं है। मांफी मांग ली है ये अच्‍छी बात है कि उन्‍हें जल्‍दी समझ आ गया। दोबार किसी सिख या किसी भी धर्म को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं करें। सबके के लिए अपना धर्म बहुत ऊपर है। हम सब अपने धर्म का सत्‍कार करते हैं।"

ये भी पढ़ें: Pakistan vs Canada: Mohammad Rizwan ने पाकिस्‍तान के लिए T20I में बना डाला धांसू रिकॉर्ड, भारतीय कप्‍तान के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर डाली