Move to Jagran APP

Harbhajan Singh ने सेलेक्‍टर्स के चयन के लिए उड़ाया BCCI का मजाक, Virender Sehwag के नाम से सिखाया सबक

Harbhajan Singh message to BCCI भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने प्रमुख कारण बताया कि आखिर क्‍यों पूर्व क्रिकेटर्स चयन पैनल से दूर रहना पसंद कर रहे हैं। हरभजन सिंह ने अपनी बात को साबित करने के लिए वीरेंद्र सहवाग का उदाहरण दिया।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Tue, 28 Feb 2023 05:32 PM (IST)
Hero Image
Harbhajan Singh on Virender Sehwag: हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। बीसीसीआई की तरफ से अब तक चेतन शर्मा के इस्‍तीफे के बारे में आधिकारिक बयान नहीं आया है। हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसे चेतन शर्मा ने प्रमुख चयनकर्ता के पद से इस्‍तीफा दिया था। शर्मा ने जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या पर बयान दिए जबकि सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच दरार का खुलासा किया था।

चेतन शर्मा के बयान से टीम प्रबंधन गुस्‍से से भर गया था। बीसीसीआई ने हालांकि इस मामले पर चुप्‍पी साधे रखी। उन्‍होंने आधिकारिक रूप से शर्मा के इस्‍तीफे की घोषणा नहीं की और न ही उनके विकल्‍प या अंतरिम प्रमुख चयनकर्ता के नाम की घोषणा की। अभी चयनकर्ता पैनल बिना चेयरमैन के काम कर रहा है। मौजूदा पैनल में शामिल शिवसुंदर दास के पास सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट खेलने का अनुभव है और माना जा रहा है कि वो अंतरिम प्रमुख चयनकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं।

बीसीसीआई की पिछले कुछ सालों में सबसे ज्‍यादा आलोचना इस बात पर रही है कि वो चयनकर्ता पैनल में दिग्‍गज खिलाड़‍ियों को नहीं जोड़ पाया। भारत के पिछले तीन चयनकर्ता चेयरमैन- चेतन शर्मा (23), सुनील जोशी (15) और एमएसके प्रसाद (4) ने कुल मिलाकर 44 टेस्‍ट खेले हैं। भारतीय इतिहास और खिलाड़‍ियों के स्‍तर को देखते हुए यह कम लगता है।

भज्‍जी ने उड़ाई खिल्‍ली

भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज ऑफ स्पिनर ने कहा कि आकर्षक वेतन नहीं होना सबसे बड़े कारण में से एक है कि पूर्व क्रिकेटर्स चयन पैनल से दूरी बनाए हुए हैं और प्रसारणकर्ता के रूप में काम करना पसंद कर रहे हैं। हरभजन सिंह ने पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग का उदाहरण देते हुए अपनी बात को मजबूती से समझाया।

भज्‍जी ने द इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत में कहा, 'अगर आप वीरेंद्र सहवाग से प्रमुख चयनकर्ता बनने को बोले, तो उस पद के वेतन का विश्‍लेषण करने की जरुरत है। मुझे नहीं पता कि भारत में चयनकर्ता कितना कमाते हैं, लेकिन अगर सहवाग कमेंट्री या क्रिकेट से जुड़ी अन्‍य चीजों में व्‍यस्‍त है, तो संभव है कि वो ज्‍यादा कमा रहे होंगे।'

हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'अगर आप सहवाग जैसे कद का खिलाड़ी प्रमुख चयनकर्ता पद के लिए चाह रहे हैं तो फिर पैसा खर्चा करना महत्‍वपूर्ण हैं। अगर आप पैसे नहीं खर्च करेंगे तो आपको ऐसे खिलाड़ी चुनने होंगे, जिन्‍होंने एक साल खेला हो या फिर उसका नाम बड़ा नहीं हो। अगर राहुल द्रविड़ को आप कोच बना सकते हैं तो फिर उन्‍हीं के कद का प्रमुख चयनकर्ता भी बनाना चाहिए। जिसकी आवाज में दम हो, जिसके वजूद में दम हो।'

हरभजन की चयनकर्ता बनने में दिलचस्‍पी

यह पूछने पर कि अगर सुधार होता है तो आप चयनकर्ता बनने में दिलचस्‍पी रखते हैं तो भज्‍जी ने जवाब दिया, 'क्‍यों नहीं। कोच का काम टीम के साथ रहना और योजना बनाना है। मगर टीम चयन बराबरी से महत्‍वपूर्ण काम है। आपको सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़‍ियों का चयन करना होगा। अगर आप उन खिलाड़‍ियों का चयन नहीं करें, जिसकी कोच और कप्‍तान को जरुरत है तो चयनकर्ता के पद का कोई मूल्‍य नहीं है।'

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में राहुल-गिल किसे मिलेगा मौका? Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया खुलासा

यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar को 50वें जन्‍मदिन पर मिलेगा स्‍पेशल तोहफा, वानखेड़े स्‍टेडियम पर लगेगी लाइफ साइज प्रतिमा