'मैं अगर कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा', Rinku Singh को लेकर Harbhajan Singh ने ऐसा क्यों कहा, जानें क्या है मामला
T20 World Cup 2024 भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने रिंकू सिंह का चयन न होने पर सवाल उठाए हैं। भज्जी ने कहा कि इसकी वजह अगर पूछनी है तो चयनकर्ताओं से पूछा जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रिंकू सिंह को प्रबंधन की ओर से वैसा समर्थन नहीं है जैसा कि अन्य खिलाड़ियों को है।
'मैं बोलूंगा तो बवाल हो...'
हरभजन सिंह ने कहा, इसकी वजह अगर पूछनी है तो चयनकर्ताओं से पूछा जाना चाहिए। मैं अगर कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा। मैं यही बोल सकता हूं कि उन्हें प्रबंधन की ओर से वैसा समर्थन नहीं है जैसा कि कई अन्य खिलाड़ियों को है। अगर उन्हें वैसा समर्थन मिलता तो वह टीम में अवश्य होते क्योंकि सब कुछ वो कर रहे हैं, जो वह कर सकते थे।
रिंकू सिंह ने प्रदर्शन करके दिखाया
भज्जी ने आगे कहा, रिंकू ने प्रदर्शन कर के उन्होंने दिखाया है, जो किसी खिलाड़ी से आशा की जाती है। मुझे नहीं पता उन्हें टीम में होने के लिए इसके अलावा और क्या करना चाहिए था। खिलाड़ी के रूप में वह जो कर सकते थे, उन्होंने किया। उनके साथ न्याय तभी होता जब वह टीम में होते।