T20 World Cup 2024: भारत का फाइनल में सामना इस टीम के साथ होगा, हरभजन सिंह की भविष्यवाणी ने क्रिकेट फैंस को चौंकाया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामान इंग्लैंड से होगा। यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 27 जून को खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। गुरुवार सुबह ही पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टक्कर अफगानिस्तान से होगी। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में सुबह 6 बजे से खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का सफर अब तक शानदार रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को अब तक एक भी मुकाबले में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है। ग्रुप स्टेज और सुपर-8 में अच्छा प्रदर्शन करने बार अब टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामान इंग्लैंड से होगा। यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 27 जून को खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।
साउथ अफ्रीका की टक्कर अफगानिस्तान से
गुरुवार सुबह ही पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टक्कर अफगानिस्तान से होगी। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही सेमीफाइनल की विजेता टीम 29 जून को खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने बताया है कि निर्णायक मैच में कौन सी दो टीमें टकराने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup में IND vs ENG के बीच हुए इतने रोमांचक मुकाबले, टक्कर का रहा मामला; भारत ने कुटाई भी की और मुंह की भी खाई
अफगानिस्तान बना सकती जगह
इंस्टेंट बॉलीवुड के एक वीडियो में हरभजन सिंह से पूछा गया कि अफगानिस्तान के फाइनल में पहुंचने के कितने चांस हैं। इस पर भज्जी कहते हैं, "मुझे लगता है अफगानिस्तान भी फाइनल में पहुंचेगी।" बता दें कि 2007 में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था। हरभजन सिंह इस विजेता टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं।
टूर्नामेंट में अफगान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। राशिद खान की कप्तानी वाली टीम ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को मात दी थी। सुपर-8 में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को रौंद दिया था। ऐसे में टीम सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर कर सकती है।