हरभजन सिंह बोले मुझे सिर्फ एक जगह आता है गुस्सा
गुस्से के सवाल पर भज्जी कहते हैं कि उनकी छवि पता नहीं किसने आक्रामक बना दी है?
By Bharat SinghEdited By: Updated: Fri, 03 Mar 2017 12:45 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह इन दिनों टीवी पर नजर आ रहे हैं। अपने गुस्से के कारण भी सुर्खियों में रह चुके हरभजन इन दिनों रोडीज राइजिंग में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि हरभजन सिंह ने कहा है कि उन्हें सिर्फ मैदान पर गुस्सा आता है।
हरभजन सिंह के 2008 में आइपीएल में श्रीसंथ के साथ हुआ थप्पड़ विवाद और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एंड्रयू साइमंड्स के साथ हुआ विवाद काफी सुर्खियों में रहा था।
हरभजन सिंह ने कहा है कि रोडीज जैसे शो में युवा खुद को परखते हैं। उनमें एक विनिंग स्प्रिट होती है जैसी खिलाड़ियों में होती है। इसलिए उन्होंने इस शो का हिस्सा बनना स्वीकार किया।
गुस्से के सवाल पर भज्जी कहते हैं कि उनकी छवि पता नहीं किसने आक्रामक बना दी है? उन्होंने कहा कि वह कभी आक्रामक नहीं रहे हैं। हां, मैदान पर वह जरूर ऐसे दिखते थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे टेस्ट मैच ढाई दिन में खत्म हो जाने पर उन्होंने कहा कि अब टेस्ट मैच पहले जैसे नहीं रह गए हैं।
हालांकि, हरभजन सिंह ने कहा है कि उनकी इच्छा अभिनय के क्षेत्र में आने की नहीं है।