Move to Jagran APP

IND vs AUS ODI: रोहित या विराट नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा भारत का गेम चेंजर, Sunil Gavaskar का बड़ा दावा

Sunil Gavaskar On Hardik Pandya। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से जीत हासिल हुई। इस जीत के बाद भारतीय टीम अपने अगले मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 14 Mar 2023 04:41 PM (IST)
Hero Image
Sunil Gavaskar On Hardik Pandya IND vs AUS ODI Series
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Sunil Gavaskar On Hardik Pandya। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से जीत हासिल हुई। इस जीत के बाद भारतीय टीम अपने अगले मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है।

बता दें कि 17 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेजियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होना है, जिसके पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा फैमिली कमिटमेंट के चलते नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभालेंगे। इस कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व कप्कान और मौजूदा कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें फ्यूचर में भारत का कप्तान बताया है।

Sunil Gavaskar ने Hardik Pandya को बताया भारत का गेम चेंजर

दरअसल, भारतीय टीम के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान' पर खास बातचीत करते हुए हार्दिक पांड्या की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा ,

''एक कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को जब आप जो देखते हैं, तो वह आपको बाकी टीम के साथ कंफर्ट वाली बात नजर आती है। हो सकता है, वह जिस तरह से खिलाड़ियों को संभालता है, खिलाड़ियों के चारों ओर कंफर्ट देता है, शायद वहीं खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है ताकि वह मैदान पर जा सके और अपना नैचु खेल खेल सके। मुझे लगता है कि वह खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं, जो एक अद्भुत संकेत है''

इसके साथ ही गावस्कर ने कहा कि हार्दिक पांड्या एक प्रभावशाली खिलाड़ी होने के साथ-साथ गेम चेंजर भी साबित हो सकते हैं। आईपीएल में भी हमने देखा कि गुजरात टीम को जब तेजी से रन बनाने की जरूरत होती थी तब वह खुद ऊपर बल्लेबाजी करने आते थे और टीम का नेतृत्व करते थे वह आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे। उन्होंने आगे कहा,

''मैं हार्दिक पांड्या की कप्तानी से बहुत प्रभावित हुआ हूं। मेरा मानना ​​है कि अगर वह मुंबई में पहला मैच जीत जाता है, तो 2023 में विश्व कप खत्म होने के बाद आप उस पर लगभग भारतीय कप्तान की मुहर लगा सकते हैं।''