Hardik Pandya: 'लगातार लगे इंजेक्शन, 5 दिन में करनी थी वापसी, लेकिन...', World Cup चोट के बारे में पांड्या ने किया बड़ा खुलासा
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंकल की चोट की वजह से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बीच सीजन टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हार्दिक के चोटिल होने की वजह से प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला। एंकल इंजरी के चलत हार्दिक पांड्या करीब 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। अब वह आईपीएल 2024 के जरिए शानदार वापसी के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
World Cup 2023 चोट को याद कर Hardik Pandya हुए भावुक
दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा,''मैंने मैनेजमेंट से कहा था कि मैं 5 दिन बाद वापसी करूंगा, फिर मैंने अपने टखने पर तीन अलग-अलग जगह इंजेक्शन लगवाए, मुझे अपने टखने से खून निकालना पड़ा। मैंने लगातार पेनकिलर खाए। मैं सबकुछ देना चाहता था, फिर जैसे-जैसे मैं जोर लगा रहा था, वैसे-वैसे ये होता गया। एक समय पर मुझे पता था कि अगर मैं जोर लगाता रहा, तो मैं लंबे समय तक दूर रह सकता हूं। अगर टीम के साथ रहने की एक परसेंट भी संभावना होती तो मैं ऐसा करता।''