Move to Jagran APP

Hardik Pandya: 'लगातार लगे इंजेक्शन, 5 दिन में करनी थी वापसी, लेकिन...', World Cup चोट के बारे में पांड्या ने किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंकल की चोट की वजह से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बीच सीजन टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हार्दिक के चोटिल होने की वजह से प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला। एंकल इंजरी के चलत हार्दिक पांड्या करीब 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। अब वह आईपीएल 2024 के जरिए शानदार वापसी के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 17 Mar 2024 02:46 PM (IST)
Hero Image
World Cup 2023 चोट को याद कर Hardik Pandya हुए भावुक
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंकल की चोट की वजह से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बीच सीजन टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हार्दिक के चोटिल होने की वजह से प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला।

एंकल इंजरी के चलत हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करीब 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। अब वह आईपीएल 2024 के जरिए शानदार वापसी के लिए बिल्कुल तैयार हैं। मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए टीम का कप्तान बनाया है, लेकिन टूर्नामेंट से पहले हार्दिक पांड्या ने विश्व कप 2023 की चोट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।

World Cup 2023 चोट को याद कर Hardik Pandya हुए भावुक

दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा,

''मैंने मैनेजमेंट से कहा था कि मैं 5 दिन बाद वापसी करूंगा, फिर मैंने अपने टखने पर तीन अलग-अलग जगह इंजेक्शन लगवाए, मुझे अपने टखने से खून निकालना पड़ा। मैंने लगातार पेनकिलर खाए। मैं सबकुछ देना चाहता था, फिर जैसे-जैसे मैं जोर लगा रहा था, वैसे-वैसे ये होता गया। एक समय पर मुझे पता था कि अगर मैं जोर लगाता रहा, तो मैं लंबे समय तक दूर रह सकता हूं। अगर टीम के साथ रहने की एक परसेंट भी संभावना होती तो मैं ऐसा करता।''

पांड्या ने आगे कहा कि चोट बढ़ गई जिसके कारण उन्हें ठीक होने में उम्मीद से ज्यादा समय लगा। पांड्या ने कहा कि जब मैं जोर लगा रहा था, तो मुझे दोबारा चोट लगी, जहां मेरी चोट तीन महीने तक बढ़ गई। मैं सही से चल नहीं पा रहा था, लेकिन मैं दौड़ने की भी कोशिश कर रहा था। मैं पेनकिलर ले रहा था, मैं वापसी करने की कोशिश कर रहा था। सबसे बड़ा गर्व मेरे लिए देश के लिए खेलना है, और घर पर विश्व कप मेरा बच्चा था। मैं उसमें चूक गया, और यह कुछ ऐसा है जो दिल पर भारी पड़ने वाला है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024: Hardik Pandya को GT में नहीं रोकने के पीछे केवल एक ही थी शर्त, Ashish Nehra ने खुलासा करके फैलाई सनसनी

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने विश्व कप 2023 में चोटिल होने के बाद तीन टी20I सीरीज मिस करी। अब आईपीएल 2024 के जरिए वह वापसी करने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: बहस खत्‍म! 'Virat Kohli किसी भी कीमत पर हमें टी20 वर्ल्‍ड कप में चाहिए..', Rohit Sharma ने किया साफ