Move to Jagran APP

शादी के बाद परेशान हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ, पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘धोखे से बचना’

हाल ही में विवाह बंधन में बंधे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने अपनी पत्नी के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर लोगों का आगाह किया है। उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी के नाम का कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है।

By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Mon, 26 Dec 2022 08:47 PM (IST)
Hero Image
हारिस रउफ और उनकी पत्नी मुजना मसूद मलिक (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने 24 दिसंबर को निकाह कर लिया। उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त मुजना मसूद मलिक से शादी रचा ली।  

हारिस की शादी में पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने शिरकत की और उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर फैंस से बधाईयां मिल रही है। लेकिन शादी के बाद हारिस द्वारा किए गए एक ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल उनका यह ट्वीट उनकी पत्नी को लेकर था जिसमें उन्होंने लोगों को घोखाधड़ी से बचने की बात कही।

Haris Rauf ने ट्वीट कर फैंस को किया सावधान 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने अपनी दोस्त मुजना मसूद से निकाह किया। वह पेशे से एक मॉडल हैं, ऐसे में उनको लेकर सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं। इसी को लेकर हारिस रऊफ ने ट्वीट किया और अपने फैंस को बताया कि उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर नहीं हैं।

हारिस ने ट्वीट में लिखा “मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मेरी पत्नी मुजना मसूद मलिक किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है। उनका कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है। प्लीज किसी धोखाधड़ी से बचें। आप सभी की दुआओं का शुक्रिया”

टी-20 और वनडे में शानदार रहा, हारिस का रिकॉर्ड

हारिस रऊफ टी20 और वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की तरफ से कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में हारिस ने अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है जिसमें उन्होंने मात्र 1 विकेट हासिल किया। हारिस अपनी तेज रफ्तार के लिए जाने जाते हैं, यही कराण है उनकी पत्नी ने उनके नाम की मेहेंदी भी लगाई, जिसमें उन्होंने हारिस के नाम के साथ 150 लिखवाया, जो कि उनकी गति को दर्शाता है।