IND W vs PAK W: भारत-पाकिस्तान महिला महामुकाबले के बाद जानिए दोनों टीमों की कप्तानों ने क्या कहा
IND W vs PAK W भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से मात देकर महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। जानिए मैच के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाक कप्तान बिस्माह मरूफ ने क्या कहा।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sun, 12 Feb 2023 11:49 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट से मात देकर महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज (53*) को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, 'पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अंत में हम ये मैच जीतना चाहते थे। जेमिमा और ऋचा ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। सभी खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। जिसे भी मौका मिलता है, वो अपनी सीमा से ज्यादा झोंकता है। पहले मैच में जीत हमारे लिए अच्छे संकेत हैं। प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण हैं, फिर यह मायने नहीं रखता कि विरोधी कौन है। हां पाकिस्तान निश्चित ही बड़ा मुकाबला था। दर्शकों का अच्छा साथ मिला। हम कुछ समय नेट्स पर बिताना चाहेंगे ताकि कुछ चीजों पर काम कर सकें।'
वहीं भारत के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मरूफ ने कहा, 'हम कई जगह अच्छै थे, लेकिन गेंदबाजी ईकाई के रूप में हमने कुछ गलतियां की। अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हम अगले मैच में बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे। इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिला। आयेशा नसीम ने काफी प्रभावित किया। हमने लड़कियों को जो भूमिकाएं दी, वो उन्होंने बखूबी निभाई। आयेशा की उस समय जो भूमिका थी, वह महत्वपूर्ण थी।'
वहीं प्लेयर ऑफ द मैच जेमिमा रॉड्रिग्ज ने कहा, 'मुझे वास्तव में नहीं पता कि क्या कहूं। मुझे पता था कि हमें साझेदारी करने की जरुरत है। मैं जानती थी कि अगर मैच आगे तक लेकर गए तो जीत जाएंगे। ऋचा और मेरी बांग्लादेश के खिलाफ भी अच्छी साझेदारी रही है। यह पारी मेरे लिए काफी मायने रखती है। मैंने लंबे समय से बड़ा स्कोर नहीं बनाया था।'यह भी पढ़ें: 'मेरे पास शब्द नहीं हैं', पाकिस्तान के खिलाफ मैच विजयी पारी खेलने के बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज ने दिया बड़ा बयान