Move to Jagran APP

'ऐसा लगा कि वो जॉगिंग कर रही थी', Harmanpreet Kaur के रन आउट होने पर भड़की पूर्व कप्‍तान, जमकर लगाई फटकार

Diana Edulji On Harmanpreet Kaur। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम को टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच में भारतीय टीम की खराब फील्डिंग के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने 172 रन बनाए।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 25 Feb 2023 11:29 AM (IST)
Hero Image
Diana Edulji On Harmanpreet Kaur runout IND W vs AUS W
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Diana Edulji On Harmanpreet Kaur। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम को टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम की खराब फील्डिंग के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने 172 रन बनाए।

इसके जवाब में भारतीय महिला टीम की शुरुआत ही खराब नजर आई, जहां दोनों ओपनर्स सस्ते में अपना विकेट गंवाते हुए पवेलियन लौटे। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला और भारत को मैच में वापस ला दिया था, लेकिन 15वें के बाद हरमनप्रीत कौर रनआउट हो गई। इसी कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान डायन एडुल्जी (Diana Edulji) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की जमकर क्लास लगाते हुए एक बयान दिया है।

सेमीफाइनल में रनआउट होने पर Diana Edulji ने लगाई Harmanpreet Kaur की क्लास

दरअसल, भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में 5 रन से हार झेलनी पड़ी। बता दें कि 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब नजर आई।

जहां हरमनप्रीत कौर ने टीम की पारी को संभाला और रन का पीछा करने में अहम योगदान दिया, लेकिन 15वें ओवर में दूसरे रन के लिए वापस आते समय हरमनप्रीत का बल्ला जमीन में फंस गया और एलिसा हीली ने बिना कोई देरी के गिल्लियां बिखेरकर उन्हें रन आउट कर दिया।

इसी कड़ी में अब भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायन एडुल्जी (Diana Edulji) ने हरमनप्रीत कौर की जमकर क्लास लगाते हुए एक बयान दिया है। उन्होंने कहा

"वह सोच रही हैं कि बल्ला फंस गया है, लेकिन अगर आप दूसरा रन देखेंगे तो ऐसा लग रहा था कि वह जॉगिंग कर रही थीं। जब आप जानते हैं कि आपका विकेट इतना महत्वपूर्ण है तो आप आराम से क्यों दौड़ रहे हैं? भारतीय टीम को जीत दिलाने में आपका खेल में बने रहना काफी जरूरी था। उन दो रनों को बचाने के लिए पेरी की डाइव देखें। यही पेशेवर क्रिकेट है।''

बता दें कि कप्तान हरमनप्रीत का रन आउट होना मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा। हरमनप्रीत के आउट होने के बाद जेमिमा, ऋचा, दीप्ति हर कोई रन बनाने में नाकाम रहा और अंत में टीम को हार का सामना करना पड़ा। एडुल्जी ने हरमनप्रीत की आलोचना करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की दी गई एक सलाह को याद किया।

उन्होंने कहा,

''वो अंत तक हार नहीं मानते हैं और हम लड़ने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं। आप हर बार आखिरी समय पर नहीं हार सकते। वह दूसरे रन पर आराम से भाग रहीं थीं। उन्होंने सोचा कि वह आराम से पहुंच जाएंगी। हमें 1970 के दशक में सुनील गावस्कर ने बताया था कि हर गेंद पर आपको अपना बल्ला जमीन पर रखते हुए रन पूरा करना सीखना होगा, तभी आप उस आदत में आ जाएंगे। उनका बल्ला गलत बाएं हाथ में था। अगर वह इसे दाएं हाथ में पकड़तीं, तो वह ऐसे रनआउट नहीं होती।"

यह भी पढ़े:

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड तोड़ने पर हैं R Ashwin की नजरें, अभी कुंबले है टॉप पर

यह भी पढ़े:

'उसने मुझे गाली दी थी', Kamran Akmal ने साल 2012 का किस्सा याद कर इस भारतीय तेज गेंदबाज पर लगाया गंभीर आरोप