पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे, Kohli-Babar से कर दी तुलना
Rashid Latif On Harry Brook Future Babar Azam- Virat Kohli पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट और 166 वनडे खेलने वाले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
Rashid Latif ने Harry Brook को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
''मुझे लगता है कि हैरी के पास वो सभी काबिलियत है जिसके दम पर वो भविष्य में उसी मुकाम को हासिल कर सकते हैं, जैसा इस समय विराट और बाबर ने हासिल किया है। आप देखें ब्रूक ने हाल के समय में कई मैच विनिंग पारियां खेली है।''
''हैरी ब्रूक में टैलेंट की कमी नहीं है, उनका बल्ला इस वक्त रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं। ब्रूक आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में एक रहे हैं और इस समय उनका नाम मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता हैं। अगर वो इसी तरह अपने खेल को जारी रखें तो वह निश्चित तौर पर ही अगले विराट कोहली-बाबर आजम बनने की काबिलियत रखत हैं।''