Move to Jagran APP

MS Dhoni को भारत की इस बड़ी हार ने बदल दिया, सुरेश रैना ने खोला राज

सुरेश रैना ने बताया कि MS Dhoni पर टीम इंडिया को मिली एक हार की वजह से गहरा असर पड़ा था जिसने उन्हें बदल दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Thu, 20 Aug 2020 05:39 PM (IST)
MS Dhoni को भारत की इस बड़ी हार ने बदल दिया, सुरेश रैना ने खोला राज
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni व सुरेश रैना ने एक ही दिन यानी 15 अगस्त 2020 के दिन ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। रैना व धौनी एक दूसरे की काफी इज्जत भी करते हैं और दोनों गहरे दोस्त भी हैं। रैना ने अपने इंटरनेशनल करियर के ज्यादातर मैच धौनी की कप्तानी में ही खेली थी और सीएसके के लिए भी वो उनकी ही कप्तानी में खेल रहे हैं। 

सुरेश रैना ने अब धौनी के बारे में बताया कि साल 2007 वनडे विश्व कप में टीम इंडिया को जिस तरह से हार का सामना करते हुए वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था वो बेहद निराशाजनक था और इसका धौनी पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा था। भारत की निराश करने वाली इस हार ने उन्हें एक व्यक्ति के रूप में बदल दिया था। टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में दो बार विश्वकप जिताने वाले धौनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था जिसके तुरंत बाद रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

सुरेश रैना ने कहा कि धौनी ने साल 2007 वनडे विश्व कप से काफी कुछ सीखा और इस टूर्नामेंट ने उन्हें एक व्यक्ति के रूप में बदल दिया। ये दिखाता है कि वो कितने गंभीर थे। उनका ये मानना था कि हार से काफी कुछ सीखा जा सकता है और वो बेहद कठोर व्यक्ति हैं। रैना ने कहा कि मैंने 2003-04 में मैंने धौनी के साथ काफी समय बिताया था और हम दोनों बेंगलुरु में एक ही साथ शिविर करते थे। वो भी जानते थे कि मैं किस तरह का इंसान हूं। हम दोनों ऐसी जगह से आते हैं जहां हम चीजों के आसान बनाते हैं। जब हमें भारत के लिए खेलने का मौका मिला तो मुझे लगा था कि धौनी ऐसे व्यक्ति हैं जो खेल को बदल सकते हैं। रैना ने बताया कि धौनी ने मेरे खेल और करियर को लेकर काफी सलाह दी जिससे मैंने काफी कुछ सीखा।