Move to Jagran APP

IND vs ENG: भारतीय चयनकर्ताओं को पूर्व कप्‍तान ने दे डाली कड़ी नसीहत, कहा- 'इसको ज्‍यादा अहमियत देना सीखो'

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान इयान चैपल ने कहा कि भारतीय टीम को शेष सीरीज में इंग्‍लैंड से कड़ी टक्‍कर मिलेगी। चैपल ने भरोसा जताया कि भारतीय टीम सीरीज विजेता बनेगी। इसके अलावा चैपल ने भारतीय चयनकर्ताओं को नसीहत दी है कि उन्‍हें श्रेयस अय्यर की बल्‍लेबाजी से ज्‍यादा कुलदीप यादव के विकेट झटकने की क्षमता को अहमियत देने की जरुरत है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 13 Feb 2024 11:28 AM (IST)
Hero Image
इयान चैपल ने भारतीय चयनकर्ताओं को प्रमुख सलाह दी
प्रेट्र, मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल को लगता है कि बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम बची हुई टेस्ट सीरीज में भारत को कड़ी टक्कर देगी, लेकिन उन्होंने मेजबान टीम जीतने का समर्थन किया।

चैपल ने कहा, ''घरेलू टीम होने के नाते भारत को आखिर में इस मुश्किल सीरीज को जीतना चाहिए, लेकिन उन्हें बचे हुए मुकाबलों में कड़ी चुनौती मिलेगी। स्टोक्स के आक्रामक नेतृत्व वाली इंग्लैंड की टीम जो रूट की अगुआई वाली टीम से बेहतर है जो पिछले दौरे पर स्पिन के आगे पस्त हो गई थी।''

चैपल ने कहा कि भारत मजबूत टीम है और उनके पास रोहित शर्मा के रूप में एक अच्छा कप्तान है। कोहली का बची हुई सीरीज में नहीं खेलना एक झटका है। उम्मीद है कि चयनकर्ता अब श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी काबिलियत को ज्यादा महत्व देना बंद कर देंगे और कुलदीप यादव की विकेट झटकने की क्षमता को ज्यादा अहमियत देना सीखेंगे।

यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा झटका, फिटनेस के चलते टीम से बाहर हुए KL Rahul; इस खिलाड़ी को मिला मौका

यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को मिलेगी गुजराती पार्टी, डिश का नाम जानकर मुंह में आ जाएगा पानी