Move to Jagran APP

हार्दिक पांड्या बोले, बस एक चीज मिल जाए तो 6 गेंद पर 6 छक्के भी खाने के लिए तैयार हूं

तीसरे वनडे में पंत ने 125 रन की नाबाद पारी खेली जबकि हार्दिक 71 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 विकेट भी हासिल किए थे। वनडे में पहली बार उनके खाते में चार विकेट आए।

By Viplove KumarEdited By: Updated: Mon, 18 Jul 2022 12:00 AM (IST)
Hero Image
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (ट्विटर पेज)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में हार्दिक पांड्या और रिषभ पंत की बेमिसाल साझेदारी के दम पर जीत हासिल की। 260 रन के लक्ष्य को भारत ने 42.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया और 2-1 से सीरीज जीती। पंत ने 125 रन की नाबाद पारी खेली जबकि हार्दिक 71 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 विकेट भी हासिल किए थे। वनडे में पहली बार उनके खाते में चार विकेट आए।

हार्दिक ने मैच के बाद कहा, "सफेद बाल क्रिकेट एक ऐसा फार्मेट है जो मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं तो अपने लिमिटेड ओवर क्रिकेट को बहुत ज्यादा पसंद करता हूं। यह बात तो हम सभी को पता है कि इंग्लैंड की टीम बहुत ही ज्यादा अच्छी है। हमारे लिए यह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण था कि अपनी जो योजना है उसको अच्छे से जांच लें और वर्ल्ड कप भी करीब आ चुका है। यह मैच हमारे लिए एक अच्छा मौका था कि हम आगे बढ़कर आए और दिखाएं कि हम क्या कर सकते हैं।"

हार्दिक ने 7 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए और वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पंत ने इस बारे में कहा, "मेरे लिए तो गेंदबाजी करते हुए यह काफी अहम था कि रन को रोकूं, जितने ज्यादा हो सके मैं उतने डाट बाल डालूं। मुझे तो शाट बाल करना काफी ज्यादा पसंद है। मुझे बुरा नहीं लगता है अगर जो बल्लेबाज मेरी गेंदबाजी पर शाट लगाते हैं, इससे तो मुझे और भी ज्यादा जोश आता है। मुझे तो इस बात से भी कोई हर्ज नहीं है जो कोई मेरी 6 गेंद पर 6 छक्के लगा दे, बस एक ही चीज है कि मुझे विकेट मिल जाना चाहिए। मैं इस मामले में तो बहुत ही ज्यादा बेशर्म इंसान हूं। कोई फर्क नहीं पड़ेगा अगर जो विकेट मिल जाता है।"