IND vs AFG: 'निश्चित रूप से...' Kuldeep Yadav की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की! कौन होगा बाहर; राहुल द्रविड़ ने दिया इशारा
T20 World Cup 2024 टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 में भारत गुरुवार 20 जून को अपना पहला मुकाबला खेलेगा। बारबाडोस में भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान से होगा। मैच से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच ने इशारा दिया कि प्लेइंग इलेवन में एक अतिरिक्त स्पिनर को शामिल किया जा सकता है। इसमें कुलदीप यादव या फिर युजवेद्र चहल हो सकते हैं।
जरूरत के हिसाब से लिया गया फैसला
यह भी पढे़ं- WI vs ENG: Moeen Ali ने जड़ा 'विकटों का अर्धशतक', शाकिब-अल-हसन के क्लब में मारी एंट्री; ऐसा करने वाले बने पहले अंग्रेज खिलाड़ीद्रविड़ ने कहा, यह बहुत मुश्किल रहा, हमने जिन चार खिलाड़ियों को अभी तक मैच से बाहर रखा था यकीन मानिए बहुत मुश्किल भरा फैसला था। ये सभी खिलाड़ी क्वलिटी प्लेयर हैं। उस वक्त परिस्थितियों, मैच वेन्यू और टीम की जरूरत के हिसाब से फैसला लिया गया था। न्यूयॉर्क में स्पिन का रोल उतना अहम नहीं था जितना वेस्टइंडीज में होने वाला है।
कुलदीप या युजवेंद्र चहल को मिल सकता है मौका
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, निश्चित रूप से यहां अलग परिस्थितियां हैं। आपको एक अतिरिक्त स्पिनर की आवश्यकता हो सकती है। ऐसे में कुलदीप और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वे हमारे लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। उदाहरण के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा को ले सकते हैं। वह वेस्टइंडीज की पिचों पर अच्छा कर रहे हैं।