IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में खेलने के लिए Shreyas Iyer को करना होगा यह काम, द्रविड़ लेंगे अंतिम फैसला
Shreyas Iyer IND vs AUS 2nd Test Rahul Dravid कमर की चोट से उबरकर टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं इस पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 16 Feb 2023 12:06 AM (IST)
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। Shreyas Iyer Rahul Dravid IND vs AUS 2nd Test। कमर की चोट से उबरकर टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं, इस पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा।
बुधवार यानी 15 फरवरी को प्रेस कांफ्रेंस में जब राहुल से श्रेयस को खेलने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर वह पांच दिवसीय टेस्ट का भार उठा पाएंगे तो वह अंतिम एकादश में जगह के हकदार हैं।
IND vs AUS 2nd Test: Shreyas Iyer को लेकर कोच द्रविड़ ने नहीं खोले पत्ते
बता दें कि श्रीलंका के विरुद्ध सीरीज में श्रेयस को कमर में चोट लगी थी, जिसके बाद वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादम (एनसीए) में रिहैब में थे और नागपुर टेस्ट नहीं खेले थे। उनकी अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव को टेस्ट में पदार्पण करने का मौका मिला था।
राहुल ने कहा, ''कोई भी खिलाड़ी चोट से उबरकर वापसी करता है तो अच्छा लगता है। यह टीम के लिए अच्छा है। आज उन्होंने थोड़ा अभ्यास किया। हम गुरुवार को फिर उनकी फिटनेस का आकलन करेंगे और देखेंगे कि वह कैसा करते हैं। लेकिन अगर वह पांच दिन का भार ले सकते हैं तो उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में जगह मिलेगी।''
इसके साथ ही द्रविड़ ने स्पष्ट किया कि अगर किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह लेने वाला खिलाड़ी अगर शतक लगाता है या पांच विकेट भी लेता है तो उस खिलाड़ी की चोट से वापसी पर उसे टीम में प्राथमिकता दी जाएगी। यानी अगर दिल्ली टेस्ट में श्रेयस खेलते हैं तो सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है।