IND vs AUS Final: पीएम मोदी के ड्रेसिंग रूम में जाने को लेकर रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात, बोले- इससे खिलाड़ियों का उत्साह...
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को आसान जीत दिलाई जिसमें मार्नस लाबुशेन ने शानदार अर्धशतक जमाया। भारत की हार के बाद पीएम मोदी ने ड्रेसिंग रूम का दौरा किया और सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। पीएम ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस पर रवि शास्त्री ने कहा कि इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।
ड्रेसिंग रूम में जाना बहुत बड़ी बात
रवि शास्त्री ने कहा, मुझे लगता है कि यह एक उत्कृष्ट बात है, क्योंकि मैं जानता हूं कि ड्रेसिंग रूम कैसा होता है और मैं एक क्रिकेटर के रूप में कई वर्षों के अलावा भारत के कोच के रूप में सात साल से अधिक समय तक उस ड्रेसिंग रूम में रहा हूं। यह दिल को झकझोर देने वाला एहसास है और जब आप नीचे होते हैं तो ऐसा लगता है कि आप बाहर हैं।
'कोई आम आदमी अंदर नहीं गया था'
यह भी पढ़ें- WPL Auction 2024 की आ गई डेट, इस दिन लगेगी प्लेयरों पर बोली; 29 खिलाड़ी किए हैं रिलीजपूर्व भारतीय कोच ने कहा, जब आप देश के प्रधानमंत्री जैसे किसी व्यक्ति को ड्रेसिंग रूम में आते हुए देखते हैं, तो यह बहुत बड़ी बात है, क्योंकि इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ सकता है। यह कोई आम आदमी का अंदर आना नहीं है। जब आपके सामने देश का प्रधानमंत्री हो तो उसका ड्रेसिंग रूम में आना विशेष होता है। मुझे पता है कि अगर मैं भारत का कोच होता तो खिलाड़ियों को कैसा महसूस होता, मुझे पता है कि मुझे क्या महसूस होता, जैसा कि आप जानते हैं।