World Cup 2023 Final: 'पिच का कोई बहाना नहीं', हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की; Rohit Sharma ने बताई हार ही असली वजह
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार के लिए अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। रोहित शर्मा ने पिच पर कोई बहाना नहीं बनाना सही समझा। भारतीय टीम रविवार को तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने से चूक गई।
रोहित शर्मा का बयान
नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा और हम जानते हैं कि हमने आज अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मगर मुझे टीम पर गर्व है। ये मैच हारना नहीं चाहिए था। ईमानदारी से अगर हमने 20 या 30 रन और बनाए होते तो अच्छा होता।
विराट कोहली और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे, तब लगा कि 270 या 280 तक स्कोर जाएगा। मगर हमने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद अच्छी साझेदारी की। 240 रन के स्कोर को देखते हुए हमें शुरुआत में विकेट निकालने की जरुरत थी, लेकिन ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को श्रेय देना होगा।
पिच को नहीं देंगे दोष
ट्रेविस और मार्नस ने हमें मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। मुझे लगता है कि लाइट्स के नीचे बल्लेबाजी करना आसान हो गया था। मेरा मतलब है कि हम जानते हैं कि लाइट्स के दौरान बल्लेबाजी करने के लिए पिच बेहतर है, तो बेहतर होगा कि हम कोई बहाना नहीं बनाएं। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। मगर ट्रेविस और मार्नस को श्रेयस देना होगा कि दोनों ने हमने मैच दूर कर दिया।