IND vs AUS T20I सीरीज का इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने उड़ाया मजाक, कहा- उनमें से किसी को नहीं खेलना चाहिए...
India vs Australia T20I Series इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ट्रेविस हेड के हालिया इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। साथ ही सीरीज के समय को लेकर आलोचना की। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया सबसे हास्यास्पद सीरीज... उनमें से किसी को भी नहीं खेलना चाहिए था...। मिचेल मार्श ने भी आलोचना की थी।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 03 Dec 2023 09:45 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को भारी आलोचनाओं का शिकार होना पडा है। क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों द्वारा खूब आलोचना की जा रही है। वर्ल्ड कप के ठीक चार दिन बाद शुरु हुई इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया। विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श ने इस सीरीज की आलोचना की थी। अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भी आलोचना की है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ट्रेविस हेड के हालिया इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। साथ ही सीरीज के समय को लेकर आलोचना की। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, "सबसे हास्यास्पद सीरीज... उनमें से किसी को भी नहीं खेलना चाहिए था...।"
The most ridiculous series … Non of them should have been playing … https://t.co/guXFrghOYJ @clubprairiefire https://t.co/2cHDM2yQX8
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 3, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज की हुई आलोचना
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार मिचेल मार्श ने विश्व कप 2023 के समापन के कुछ ही दिनों बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20I सीरीज की आलोचना की थी। एसईएन रेडियो से बात करते हुए मार्श ने कहा कि जो खिलाड़ी विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे, उन्हें जीत का जश्न मनाने का कोई मौका नहीं मिला क्योंकि उन्हें सीरीज खेला था।यह भी पढ़ें- MS Dhoni Horse Video: 'नहीं, अब खत्म हो गया...' चेतक के साथ खेलते हुए दिखाई दिए धोनी, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
खिलाड़ियों को परिवार के साथ समय बिताने का नहीं मिला मौका
उन्होंने आगे कहा कि यह उनके लिए एक थका देने वाला दौरा था और यह बहुत अच्छा होता अगर खिलाड़ियों को एक और सीरीज खेलने से पहले अपने परिवार के साथ बिताने के लिए अधिक समय मिलता।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की वनडे विश्व कप विजेता टीम के लगभग सात सदस्य टी20I सीरीज के लिए भारत में ही रुक गए थे। हालांकि, तीन मैच खेलने के बाद सात में से छह खिलाड़ी स्वदेश वापस आ गए हैं और ट्रेविस हेड बाकी मैचों के लिए टीम के साथ बने रहे।यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका दौरे से पहले संजू सैमसन की ताबड़तोड़ पारी, विजय हजारे में केरल के लिए 13 गेंद में ठोके नाबाद 35 रन