IND vs AUS: 'हमारे साथ भेदभाव', टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने BCCI पर लगाए पक्षपात के आरोप
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है। बता दें कि इस सीरीज के दौरान दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं। इस सीरीज से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इयान हिली ने बयान दिया है।
Ian Healy ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले दिया बड़ा बयान
इसी कड़ी में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ईयान हिली (Ian Healy) का नाम भी शामिल हो गया है। कंगारू टीम के इस फैसले पर बात करते हुए उन्होंने हाल ही में कहा,'क्या आप कभी हमारे (ऑस्ट्रेलिया) साथ प्री-टूर पर गए हैं। भारत में स्पिनिंग ट्रैक होते हैं लेकिन, जब हम अभ्यास मैच खेलने जाते हैं तो हमें गाबा जैसी हरी विकेट उपलब्ध कराई जाती है। तो इसलिए वहां अभ्यास मैच खेलने का कोई मतलब नहीं है।'
'हमने अपने स्पिनर्स को रणनीतिक बातचीत के लिए सिडनी में इकठ्ठा किया क्योंकि हमें बिल्कुल भरोसा नहीं है कि जिस तरह की सुविधाएं (पिच) हमें अभ्यास के लिए चाहिए, वैसी हमें वहां (भारती में) दी जाएंगी। मुझे लगता है कि हमने आखिरी में सबक सीख लिया है। जब मैंने सुना कि हम भारत दौरे पर अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे तो मैं एंड्र्यू मैक्डोनल्ड (हेड कोच) के पास गया और कहा कि यह सही या है।