IND vs AUS: 'ये टीम रोहित ने नहीं, बल्कि', रोहित शर्मा की सफल कप्तानी को लेकर Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान
Gautam Gambhir On Rohit Sharma and Virat Kohli Captaincy।दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली। दोनों टेस्ट में भारत की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की काफी तारीफ हो रही है।
Gautam Gambhir ने Rohit Sharma की सफल कप्तानी के पीछे कोहली को दिया क्रेडिट
इसके साथ ही गौतम ने कहा,''ईमानदारी से कहूं तो, मुझे हमेशा से विश्वास रहा है कि रोहित शानदार कप्तान हैं, लेकिन रोहित और कोहली की कप्तानी में ज्यादा अंतर नहीं है। खासकर जब बात टेस्ट क्रिकेट की आती है तो मुझे विराट कोहली की याद आती है। किंग कोहली ने ही इस तरह की कप्तानी शुरू की थी। कोहली ने जब भी टेस्ट टीम की कप्तानी की है तो उन्होंने शानदार काम किया। रोहित अब उन्हीं को फॉलो कर रहे है। ईमानदारी से कहूं तो, रोहित ने अपना रास्ता नहीं बनाया। विराट कोहली ने जिस तरह से अश्विन और जडेजा को संभाला था, रोहित भी उसी तरह की कप्तानी कर रहे हैं।''
''रोहित शर्मा के सामने असल चुनौती तब आएगी जब वह ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जाएंगे क्योंकि, विराट कोहली के सामने वहां चुनौतियां थीं। विराट कोहली ने ये टीम बनाई है। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, इन सब को कोहली ने चुना है। दोनों की कप्तानी में से मैं किसी एक को नहीं चुन सकता हूं, मेरे लिए रोहित शर्मा भी उतने अच्छे कप्तान है जितना की विराट कोहली रहे थे।''