World Cup Final: 'अगर ऐसा नहीं हुआ तो...' फाइनल से पहले Rohit ने जताया अंदेशा, बेखौफ बल्लेबाजी के राज से उठाया पर्दा
IND vs AUS World Cup Final फाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। रोहित ने कहा कि इस दिन के लिए भारतीय टीम ने काफी तैयारी की थी। रोहित खिलाड़ियों के चयन पर कहा कि पिछले ढाई सालों से खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा था कि कौन टीम में फिट बैठेगा। सभी की भूमिका स्पष्ट करने से हमें काफी मदद मिली।
'उम्मीद है कि हम फाइनल में...'
WTC फाइनल के बाद बदली बल्लेबाजी स्टाइल
रोहित शर्मा ने आगे कहा, "WTC से पहले मैं अलग तरीके से खेलना चाहता था, नहीं पता था कि क्या होगा, लेकिन मेरे पास योजनाएं थीं कि क्या होगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो और क्या हो सकता है। मैंने जिस तरह से इंग्लैंड में खेला था उसे मैंने बदल दिया है, खिलाड़ियों का अनुभव ऐसा ही होता है और मैं किसी भी चरण के लिए तैयार हूं।''
राहुल द्रविड़ की तारीफ की
यह भी पढे़ं- IND vs AUS: फाइनल में जब इन पांच खिलाड़ियों का होगा आमना-सामना तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आएगा बवंडररोहित शर्मा ने कहा, मैं अपने और राहुल भाई द्वारा बनाए गए माहौल से बहुत खुश हूं - बाहरी शोर या किसी विशेष मैच के स्कोर की चिंता किए बिना, खिलाड़ियों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है। बड़े मुकाबले में दबाव होता है, लेकिन हमारे खिलाड़ियों को दबाव में खेलना आता है।