IND vs BAN: 'जब मैं थक रहा था तो...' शतकवीर Ashwin ने कर दी साथी खिलाड़ी की तारीफ, चेन्नई की पिच को लेकर कही यह बात
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के स्टंप्स तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। इसमें आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का बड़ा योगदान रहा। आर अश्विन ने घरेलू मैदान पर शतक जड़ते हुए फैंस को जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट दिया। वहीं जडेजा ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए नाबाद 195 रन की साझेदारी हुई।
अश्विन ने कहा, मुझे अपने घरेलू मैदान पर खेलना पसंद है और मैंने इस पारी का पूरा लुत्फ उठाया। मैंने TNPL (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) के दौरान अपनी बल्लेबाजी पर काम किया था और यह अब काम आया। यह पुरानी चेन्नई की विकेट है, जिसमें बाउंस भी है और अपने शॉट खेल सकते हैं।
'जडेजा ने बहुत मदद की'
शतकवीर अश्विन ने कहा, 'जडेजा ने इस साझेदारी में बहुत मदद की है, जब मैं थक रहा था तो उन्होंने इसका ध्यान दिया और खुद तब दारोमदार संभाला। उसने कहा कहा कि हमें दो को तीन में बदलने की जरूरत नहीं है। वह पिछले कुछ साल से टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। पिच कुछ समय बाद स्पिनरों को मदद करेगी।